Hardoi: नकली खाद फैक्ट्री का हुआ भांडाफोड़, पूर्व मंत्री की कोठी में चल रही थी फैक्ट्री

यूपी के हरदोई (Hardoi) में पूर्व मंत्री की कोठी में चल रही नकली खाद फैक्ट्री का भांडाफोड़ हुआ है। कृषि विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने शुक्रवार देर रात छापा मारकर 59 बोरी नकली खाद और 53 बोरियों में नकली खाद बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल बरामद किया है।

हरदोई (Hardoi) जिले में पूर्व मंत्री शारदा बक्श सिंह की कोठी में चल रही नकली खाद फैक्ट्री भांडाफोड़ हुआ है। कृषि विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने शुक्रवार देर रात छोटा चौराहा स्थित कोठी में छापा मारकर 59 बोरी नकली खाद और 53 बोरियों में नकली खाद बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा पूर्व मंत्री के पौत्र सोनू सिंह को हिरासत में लिया है और नकली खाद बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कमरे को सील कर दिया गया है। मामले में पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि शहर के छोटा चौराहे के पास एक कोठी में नकली खाद बनाई जा रही है।

जमीन की रजिस्ट्री को लेकर यूपी सरकार का नया नियम, अब किसी भी सब रजिस्ट्रार कार्यालय में हो जाएगी रजिस्ट्री

डीएम एमपी सिंह के निर्देश पर टीम ने पूर्व मंत्री शारदा बक्श सिंह की कोठी पर छापामारी की। यहां नकली खाद बनाने का खुलासा हुआ। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोठी के ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरे में सफेद सीमेंट, सल्फर, कैल्शियम समेत खाद बनाने की सामग्री मिली है। इसके अलावा 10 बोरी सफेद सीमेंट व 49 बोरियों में काले रंग की दानेदार सामग्री मिली है। बरामद केमिकल से नकली खाद बनाने की आशंका है। बताया कि करीब 1000 खाली बोरियां भी मिली हैं। कोतवाल संजय पांडेय का कहना है कि सोनू सिंह को हिरासत में ले लिया है।

LIVE TV