#BirthdaySpecial : हार्दिक पांड्या का रोडपति से करोड़पति बनने का सफर

हार्दिक पांड्यानई दिल्ली। हार्दिक पांड्या आज के समय में टीम इंडिया के स्टार प्लेयर हैं। पंड्या आज की तारीख में करोड़पति क्रिकेटर बन चुके हैं। लेकिन उनका बचपन बेहद मुश्किलों के बीच बीता। हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टबर 1993 को गुजरात के सूरत में रहने वाले हिमांशु पंड्या के घर हुआ। उनके पिता कार फाइनेंस का छोटा-सा बिजनेस करते थे। हार्दिक जब पांच साल के थे तो उनके पिता ने लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए कार फाइनेंस का बिजनेस बंद कर दिया।

आज हार्दिक पांड्या का बर्थडे है। इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं हार्दिक पांड्या की ऐसी बातें जो बहुत ही कम लोग जानते हैं। इसके बाद वे परिवार समेत बड़ौदा शिफ्ट हो गए। वहां वे किराए के मकान में रहने लगे। पंड्या के पिता हिमांशु की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी।

कई बार ऐसी भी नौबत आई कि हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रुणाल को दिन में एक बार ही खाना मिल पाता था। दरअसल, इनके पिता हिमांशु को कई बार हार्ट अटैक आ चुका था। खराब होती सेहत के कारण उनके लिए नौकरी कर पाना संभव नहीं था। इसलिए दोनों भाइयों का बचपन काफी दिक्कतों के बीच बीता।

हार्दिक के पिता हिमांशु पंड्या भी क्रिकेट के बड़े फैन रहे हैं। दोनों भाइयों का इंटरेस्ट क्रिकेट में देखते हुए उनके पिता ने 5 साल के हार्दिक और 7 साल के क्रुणाल का एडमिशन किरण मोरे की क्रिकेट एकेडमी में करा दिया बेटों की खेल के प्रति लगन को देखकर ही उनके पिता बड़ौदा से मुंबई शिफ्ट हो गए थे

करोड़पति बन चुके हैं पंड्या

हार्दिक पंड्या आज करोड़पति बन चुके हैं। पंड्या टीम इंडिया में खेलने के अलावा IPL में मुंबई इंडियन्स टीम से भी खेलते हैं और अलग-अलग कंपनियों के साथ उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट डील भी है। IPL में खेलने के बदले उन्हें 1 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं। हार्दिक को बीसीसीआई ने प्लेयर्स की ग्रेड-सी में रखा है। इसके अलावा उनकी रिटेनर फीस 50 लाख रुपए है।

LIVE TV