बिहार में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, जानें कैसे मिली कामयाबी

छपरा। बिहार के सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली की तलाश पुलिस को पिछले पांच वर्षो से थी।

बिहार में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

पानापुर के थाना प्रभारी रमेश कुमार महतो ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली रामदुलार शर्मा उर्फ रामदुलार भगत अपने गांव महम्मदपुर आया है। इस सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नक्सली को उसके घर से धर दबोचा।

यह भी पढ़ें:- गुरुग्राम में जज की पत्नी और बेटे को मारने वाले गार्ड ने उगला सच, पुलिस ने किया खुलासा

महतो ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर एक दिसंबर, 2013 की रात तुर्की चंवर गांव के समीप भूसा लदे ट्रक को आग के हवाले करने सहित कई नक्सली मामलों में तलाश थी।

यह भी पढ़ें:- डीजीपी आर. के. शुक्ला की तबीयत बिगड़ने से वी. के. सिंह को मिला प्रभार, सामने हैं ये बड़ी मुसीबतें

पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV