हवा में एयरहोस्टेस कर रही थी ये काम, भज्जी ने वायरल कर दिया वीडियो

नई दिल्लीः दिग्गज स्पिनर हरभजन लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इन दिनों वह सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। इसके साथ ही वो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। उनका ताजा पोस्ट एयरहोस्टेस को लेकर है, जो काफी चौंकाने वाला है और तेजी से वायरल हो रहा है।

भज्जी ने नया वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक फ्लाइट पर एयरहोस्टेस यात्रियों के पैकेट से खाना खाती नजर आ रही है।

अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर भज्जी ने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘अगर आपको फ्लाइट पर कम चिकन मिले, तो ये मत सोचिएगा कि एयरलाइंस अपने बजट में कटौती कर रहा है। शायद कुछ और ही चल रहा है।’

इस एयरलाइंस या एयरहोस्टेस की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। इन दिनों भज्जी घरेलू टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। हाल ही में वो तब चर्चा में थे जब मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2018 के लिए उनको रिटेन नहीं किया।

यानी वो इस बार आईपीएल की नीलामी में बिकने को तैयार होंगे। उन्होंने खुद को 2 करोड़ रुपये वाले आधार मूल्य ब्रैकेट में रखा है। भज्जी पिछले 10 सालों से मुंबई इंडियंस के साथ ही थे।

 

LIVE TV