Happy Diwali 2020: लोंगो ने जमकर खरीदे मिट्टी के दीपक, कुम्हारों के चेहरों पर खुशी

दिवाली के शुरु होते ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वादेशी अपनाने की अपील की थी। जिसका असर इस दिवाली साफ दिखाई दे रहा है। लोग इस दिवाली हमारे गरीब कुम्हारों की खूब सहायता कर रहे हैं जिस से उनके चहरे पर खुशी हैं। हर बार की तरह इस बार भी बाजार चाइनीज उपकरणों से पटा था लेकिन लोंगो लोकल समान का ही चयन करते दिखे। इस बार लोंगो ने जमकर मिट्टी से निर्मित दीपक व मोमबत्ती खरीदीं हैं। बतादें कि भारतीय बाजार में चीनी उपकरणों का कब्जा सबसे ज्यादा है जिसको ध्यान में रखते हुए मोदी ने आत्म निर्भर भारत का एलान किया था और लोंगो से स्वादेशी अपनाने की अपील भी करी थी। वहीं बाजार में मौजूद चाइनीज सामान के विक्रेता लोंगो को बिजली से जलने वाले दिये बेंच रहे हैं लेकिन लोंगो से इस बार उन्हें कुछ ज्यादा लाभ ना मिल सका।


चीन से कोरोना महामारी की शुरुआत के कारण लोंगो में पहले से ही गुस्सा है वहीं भारत-चीन सीमा विवाद के चले लोंगो ने स्वादेशी अपनाने का दृण संकल्प कर लिया है। लोग जमकर चीनी सामान का विरोध कर रहे हैं। इस बाक की पुष्टि करने के लिए जब हम एक कुम्हार से मिले तो उसने हमें बताया कि “हर बार से इस बार मिट्टी से बने दीपकों की ज्यादा मांग की जा रही है। साथ ही असने बताया की इस बार उसने सबसे ज्यादा दीपकों की बिक्री की हैं जिस से उसके घर में भी दीपक जल सकेगा।” पास में बैठे एक दिये बेचने वाले ने बताया कि “पहले लोग शगुन के लिए एक-आध दिये खरीदा करते थे लेकिन इस बार लोंगो ने काफी ज्यादा दिये खरीदे हैं। साथ ही बताया कि ज्यादा मांग के कारण कुछ दीपक अधपके थे जिसे भी लोंगो ने खरीदा है।”

हम ने कुम्हारों के अलावा ग्राहको से भी पूछा तो उन्होंने बताया कि “इस बार कोरोना महामारी के चलते कम पूंजी वाले हमारे दुकानदारों की हमें सहायता करना चाहिए और इसके लिए हमें किसी के आदेश का भी इंतजार नही करना चाहिए यह तो हमारा कर्तव्य है।” लोंगो के इस सहयोग से इस बार हमारे कुम्हार भाईयों के चहरे पर मुस्कान है वहीं इस बार सभी की तरह उनकी भी दिवाली हैप्पी गुजरेगी।

LIVE TV