पार्लर के बजाय घर के दूध, नींबू के हेयरपैक से करें बाल स्ट्रेट

बच्चों से लेकर बड़ो तक और लड़कियों से लेकर लड़कों तक सभी को अपने बालों को सीधा यानी स्ट्रेट करने का भूत सवार है। आजकल कई तकनीक आ गई हैं जिनकी वजह से बालों को घंटों तक सीधा रखा जा सकता है। लेकिन यह बात भी मान इस तरह से किए गए बाल सीधे में जो केमिकल इस्तेमाल किया जाता है वह हमारे शरीर और स्वास्थ्य दोनों के लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है।

बाल स्ट्रेट

ऐसे में स्ट्रेटिंग के बाद बाल खराब होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसलिए आज हम आपको घर पर ही आयुवेर्दिक तरीके से बालों को सीधा करने का तरीका बताने जा रहे हैं जिससे बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

आयुर्वेदिक हेयरपैक

साम्रगी

नारियल का तेल

नींबू का रस

इस पैक के लिए आपको नारियल के तेल में नींबू की कुछ बूंदें डालनी होगी। इस तरह एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस बालों में लगाएं और सूख जाने के बाद गुनगुने गर्म पानी से धो लें। इसके बाद अपने बालों को गर्म तौलिये से लपेटें और करीब एक घंटे के लिए छोड़ दें। अब बालों को धोकर एक चौड़े दांतों वाली कंघी से बनाएं।

 

LIVE TV