Haier ने पेश किया सबसे ज्यादा स्लिम साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर, देखें इसकी सबसे खास बात

नई दिल्ली। होम अप्लायंसेस एवं कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी- हॉयर ने मंगलवार को अपने सर्वाधिक स्लिम साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर- एचआरएफ 619केएस ब्लैक स्टील एडिशन के लॉन्च की घोषना की।

इसकी कीमत 1,05,000 रुपये है। हॉयर के सर्वाधिक स्लिम साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर की डेप्थ 655 एमएम है और इसमें उन्नत खूबिया जैसे स्मूथ टच, ग्लास डिजिटल कंट्रोल पैनल एवं होलिडे और स्मार्ट फंक्शन हैं, जो यूजर के बाहर होने की स्थिति में तापमान की सेटिंग के नियंत्रण में मदद करते हैं।

यह फ्रीजर सेक्श्न को सामान्य रखता है तथा रेफ्रिजरेटर सेक्शन को 17 डिग्री सेल्सियस पर नियंत्रित करता है, ताकि लंबे समय तक रेफ्रिजरेटर का उपयोग न होने पर इसमें बदबू न समाए।

किचन के स्पेस एरिया को ध्यान में रखते हुए हॉयर ने यह रेफ्रिजरेटर 90 डिग्री कॉन्टूर डोर के साथ डिजाईन किया है, ताकि ग्राहक पूरा दरवाजा खोले बिना क्रिस्पर का सामान आसानी से बाहर निकाल सकें।

एचआरएफ 619केएस ब्लैक स्टील एडिशन में पर्याप्त स्टोरेज स्पेस एवं रेफ्रिजरेटर और फ्रीजर क्षेत्र का बहुत संतुलित अनुपात है। इसमें 66 प्रतिशत क्षेत्र रेफ्रिजरेटर का और 34 प्रतिशत क्षेत्र फ्रीजर का है, जिसकी वजह से ग्राहकों को सबसे ज्यादा सुविधा मिलती है।

नया एचआरएफ 619केएस रेफ्रिजरेटर सुपर कूल एवं फ्रीज विकल्पों से सुसज्जित है। इसमें केवल एक बटन टच करके रेफ्रिजरेटर और फ्रीजर के सामान तक पहुंचा जा सकता है।

इसका स्मार्ट फंक्शन हाई टेक सेंसर पर आधारित स्मार्ट फीचर है, जो अंदर की सामग्री एवं वातावरण की अन्य स्थितियों के अनुरूप अंदर के तापमान को समायोजित करने में रेफ्रिजरेटर को निर्देश देने वाले आंतरिक गाईड की भांति काम करता है। इसके अलावा बेहतर विजिबिलिटी एवं एक्सेसिबिलिटी के लिए इस रेफ्रिजरेटर में सर्वोच्च एलईडी लाईटें हैं, जो इसके हर कोने में पर्याप्त रोशनी पहुंचाती हैं।

आशा भोंसले ने गुस्से में किया ‘अलेक्जेंडर ग्राहम बेल’ का धन्यवाद

लॉन्च के बारे में हॉयर अप्लायंसेस इंडिया के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने कहा, “ब्लैक स्टील फिनिश में हमारे सर्वाधिक स्लिम साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर के लॉन्च के साथ हम अपने रेफ्रिजरेटर की वर्तमान श्रृंखला का विस्तार कर ऐसा मॉडल पेश कर रहे हैं, जो हर परिवार के लिए उपयोगी है।

हॉयर ने इस श्रृंखला का डिजाईन बेहतर फंक्शनलिटी और खूबियों के साथ किया है, जो आधुनिक, पारंपरिक एवं सामयिक, हर तरह के किचन में ग्राहकों के स्टाईल के अनुरूप समायोजित हो जाती हैं।”

LIVE TV