हैकर्स ने पांच मिनट में सीएम योगी ऑफिसियल अकाउंट किया हैक, प्रशासन में मचा हड़कंप

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चौका देने वाली घटना घटी है। शुक्रवार देर रात को सीएम योगी के ऑफिस का ट्वीटर हैंडल हैक हो हो गया। हैकरों ने सबसे पहले ट्विटर हैंडल को हैक किया फिर उसके बाद हैंडल का बायो और प्रोफाइल चेंज कर दी।

शातिर हैकरों ने करीब 12:34 बजे रात को हैक कर बॉयो और डिपी चेंज करने के साथ साथ 50 हजार से ज्यादा ट्वीट कर डाले। सीएम कार्यालय के ट्वीट हैंडल हैक होनी की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मच गया।

शातिर हैकरों ने प्रोफाइल पिक्चर बदलकर एक नई एनीमेटेड फोटो लगा दी। इसके बाद उन शातिरों ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ऑफ चीफ मिनिस्टर ऑफिस उत्तर प्रदेश के स्थान पर @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया।

CMO का ट्विटर हैंडल हैक होने के बाद तुरंत साइबर एक्सपर्ट की मदद ली गई और 25 मिनट बाद 1.10 बजे हैंडल को रिस्टोर किया गया। इसमें सबसे पहले प्रोफाइल में सीएम योगी की फोटो को लगाया गया। उसके बाद बायो को अपडेट किया गया। फिर हैकर्स द्वारा किए गए सारे ट्वीट डिलीट किए गए।

एक्सपर्ट के मुताबिक अभी तक उसे आंशिक रिस्टोर किया गया है। सीएम ऑफिस ट्विटर हैंडल को यथास्थित में लाने के लिए एक्सपर्ट की टीम काम कर रही है। इस मामले में अब तक कोई FIR दर्ज नहीं करवाई गई है।

इस केस में योगी सरकार ने बयान जारी किया है। इस विषय पर योगी सरकार की ओर से कहा गया है कि सीएम ऑफिस का ट्विटर अकाउंट @CMOfficeUP को हैक करने का प्रयास किया गया था। इनके द्वारा कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे। जिसको तुरंत रिकवर कर लिया गया था। साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि इस देश में जब शासन और प्रशासन हैकरबाजों से पस्त हैं, तो इस समय आम जनता क्या हाल होगा। इस घटना के बाद सरकार को चाहिए कि उत्तर प्रदेश पुलिस टीम में साईबर क्राईम को रोकने को लेकर उचित बंदोस्त करना चाहिए।

LIVE TV