Gully Boy का पहला पोस्टर रिलीज, कुछ इस लुक में नज़र रणवीर सिंह और आलिया भट्ट
मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिल्म ‘गली बॉय’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। जारी किए गए पोस्टर्स में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के लुक की झलक देखने को मिली है। पोस्टर्स के साथ ही फिल्म की थीम लाइन के बारे में भी बताया गया है। फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, ‘गली बॉय- अपना टाइम आएगा’। मेकर्स और फिल्म के लीड स्टार्स ने पहले जहां रणवीर का पोस्टर शेयर किया वहीं बाद में आलिया भट्ट और रणवीर के साथ वाला एक पोस्टर भी शेयर किया गया।
जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के तीन पोस्टर्स शेयर किए गए हैं। एक में रणवीर की बैक दिख रही है तो दूसरे में वह हुड पहने और कानों में इयरफोन लगाए दिख रहे हैं। पोस्टर को फरहान अख्तर और आलिया भट्ट ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। वहीं बुधवार को रिलीज पोस्टर में आलिया भट्ट और रणवीर एक लीड से गाने सुनते हुए दिख रहे हैं। आलिया मुस्लिम लड़की के लुक में नजर आ रही हैं।
❤🎧 #GullyBoy #14thFeb@ritesh_sid #ZoyaAkhtar @FarOutAkhtar @excelmovies #TigerBaby @RanveerOfficial @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/r4xoULHHrU
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 2, 2019
जानकारी के मुताबिक, ‘गली बॉय’ मुंबई के एक साधारण से लड़के की कहानी है जिसे रैप करना पसंद है। उसकी जिंदगी में प्यार और ड्रीम को लेकर आए उतार-चढ़ाव दर्शकों को इस फिल्म में देखने को मिलेंगे।
The voice of the streets. #GullyBoy #14thFeb@ritesh_sid #ZoyaAkhtar @FarOutAkhtar @excelmovies #TigerBaby @aliaa08 @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/rJ1RLq7dwj
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 2, 2019
फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। इसके साथ ही कल्कि कोचलिन भी अहम भूमिका में हैं। ‘गली बॉय’ में दोनों अदाकाराओं के साथ रणवीर के कई किसिंग सीन होने की बात भी कही जा रही है।
शर्मनाक! राजद नेता की हत्या से नाराज लोगों ने किशोर समेत 2 को मार डाला
‘गली बॉय’ के लिए रणवीर सिंह ने अपने लुक को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म किया था। अच्छी खासी बॉडी वाले रणवीर ने इस फिल्म के किरदार के स्लिम लुक के लिए कई किलो वजन कम किया था। उनका लुक काफी कुछ उनकी पहली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में उनके किरदार से मेल खाता दिखेगा। बता दें कि, यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।