गुजरात में 25 दिसंबर को शपथ लेगी भाजपा सरकार, ये चेहरा बनेगा मुख्यमंत्री?

गुजरातनई दिल्ली| गुजरात में चुनावी जंग जीतने के बाद भाजपा नई सरकार बनाने जा रही है. सरकार के गठन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. इसे लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने संसदीय दल की बैठा की है. इस बैठक में 2019 की तैयारियों के साथ ही साथ गुजरात और हिमाचल में सीएम बनाने को लेकर मंथन हो रहा है.

गुजरात पर मंथन

सूत्रों की मानें तो गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी की नई सरकार 25 दिसंबर को शपथ ग्रहण कर सकती है. इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिन भी होता है. हालांकि अभी सीएम पद को लेकर किसी नेता का नाम फाइनल नहीं हुआ है. इस पर माथा-पच्ची जारी है.

यह भी पढ़ें : BJP संसदीय दल की बैठक जारी, शाह ने मोदी को लड्डू खिलाकर मनाया जीत का जश्न

गुजरात में भाजपा ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल की अगुवाई में चुनाव लड़ा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव में पार्टी के प्रमुख चेहरा रहे.

कौन होगा मुख्मंत्री?

ख़ास बात यह है कि जीत के बहुत कम अंतर के कारण पार्टी नेतृत्व विजय रूपाणी को फिर एक मौका नहीं देना चाहता. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार गुजरात के सीएम के रूप में कोई नया चेहरा दिखाई दे सकता है. हालांकि इस मसले पर पीएम मोदी और पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड अंतिम फैसला करेगा.

LIVE TV