खौफ में गुजरात मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन, नहीं चलेगी ‘पद्मावत’
मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के अच्छे दिन आने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। एक तरफ से अगर फिल्म के मेकर्स को खुशखबरी सुनने को मिलती है तो तुरंत ही दूसरी ओर से कोई बुरी खबर सामने आ जाती है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर लगे सभी बैन हटा दिए थे। इसके बावजूद गुजरात में फिल्म बैन हो गई है।
कुछ समय पहले फिल्म पद्मावत को चार राज्य- मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाण और राजस्थान में बैन किया गया था। यह बैन राज्य सरकार ने अपनी ओर से लगाया था। इस के बाद फिल्म के मेकर्स के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
हाल ही में उस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सभी बैन हटा दिए थे। कोर्ट के आदेशों के बाद अब फिल्म से जुड़ी नई खबर सामने आई है। इस फिल्म को गुजरात में न रिलीज करने का फैसला किया गया है। यह फैसला गुजरात मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने लिया है।
गुजरात मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के राकेश पटेल ने बताया, ‘हमने गुजरात में कहीं भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करने का फैसला लिया है। हर कोई डरा हुआ है। मल्टीप्लेक्स नुकसान से नहीं उठाना चाहते हैं। आखिर हम नुकसान उठाए ही क्यों।’
यह भी पढ़ें: दिल को धड़काने अब देर से आएंगे स्टार किड्स
बता दें, कल शाम ही राजस्थान के बल्लभगड़ के एक मॉल में कुछ युवाओं ने टिकट काउंटर को आग के हवाले कर दिया था। इस हादसे का लाइव वीडियो भी शेयर किया गया था। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए गुजरात मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने राज्य में फिल्म पद्मावत न रिलीज करने का फैसला किया है।