दिल को धड़काने अब देर से आएंगे स्टार किड्स
मुंबई। धर्मा प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म ‘धड़क’ का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है। फिल्म के नए पोस्टर में जहां जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के बीच केमिस्ट्री देखने को मिली है। वहीं नई रिलीज डेट भी सामने आई है।
धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म से श्री देवी की बेटी जाह्नवी और शाहिद कपूर का भाई ईशान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। दोनों को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी समय से बेकरार हैं। हालांकि इन्हें पर्दे पर देखने के लिए लोगों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
जाह्नवी और ईशान की डेब्यू फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। पहले 6 जुलाई को रिलीज होने वाली ‘धड़क’ अब 20 जुलाई को पर्दे पर आएगी। इससे पहले धड़क के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं।
फिल्म को शशांक खैतान डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘घड़क’ मशहूर मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रिमेक है। फिल्म में ऊंची जात की लड़की और नीची जात के लड़के के बीच प्यार दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘पैडमैन’ की मुरीद हुईं मलाला, बेसब्री से कर रहीं इंतजार
बता दें, जाह्नवी की भले ही यह पहली फिल्म है लेकिन ईशान की डेब्यू फिल्म नहीं है। ईशान इससे पहले ईरानी डायरेक्टर माजिद मजीदी की फिल्म ‘बेयॉन्ड द क्लाउड्स’ में काम कर चुके हैं।