
Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से 11 अक्टूबर तक तीन दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत करेंगे. इसके बाद 11 अक्टूबर को वह मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। जहां पीएम अहमदाबाद सिविल अस्पताल परिसर में 712 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। यूएन मेहता अस्पताल में 71 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए हॉस्टल भवन का लोकार्पण होगा। इसके अलावा किडनी रिसर्च सेंटर में 408 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नए अस्पताल का लोकार्पण करेंगे।

यहां वह शाम लगभग 5:30 बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, शाम लगभग 6:45 बजे मोधेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे, लगभग 7:30 बजे सूर्य मंदिर जाएंगे।
आज ऐसा रहेगा पीएम नरेन्द्र मोदी का पूरा शेड्यूल
- शाम 4:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
- शाम 5:30 बजे मेहसाणा के देलवाड़ा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
- शाम 6:45 मोढ़ेरा माता मंदिर पहुंचेंगे.
- शाम 7:30 बजे मोढ़ेरा सूर्य मंदिर में जाएंगे.
- रात 9 बजे अहमदाबाद वापस जाएंगे.
- राजभवन में रात्रि प्रवास करेंगे.
सोलर विलेज की सौगात
ujarat Visit: प्रधानमंत्री नौ अक्तूबर को गुजरात दौरे में बहुचराजी जनसभा करेंगे। इस जनसभा के बाद पीएम मोदी मोढेरा में सोलर विलेज प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मोढेरा में लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इन दोनों कार्यक्रमों के बाद मोढेरा में कुल देवी मोढेश्वरी माता के दर्शन के लिए जाएंगे। प्रशासन ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लिए चार हेलीपैड का निर्माण किया है। साथ ही साथ सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। प्रधानमंत्री दूधसागर डेयरी के एक पाउडर प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे बहुचराजी के लिए रवाना होंगे और बहुचराजी मंदिर पहुंचकर 200 करोड़ रुपये के नवीन प्लांट का लोकार्पण करेंगे।
Gujarat ATS: ICG और ATS को मिली बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी नाव से 350 करोड़ की ड्रग्स किया जब्त
फिर गांधीनगर लौटकर राजभवन में रात्रि विश्राम के लिए रुकेंगे। 10 अक्तूबर को प्रधानमंत्री भरूच पहुंचेंगे और यहां पर वे एक पार्क का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद आणंद पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। आणंद के बाद प्रधानमंत्री जामनगर पहुंचकर विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम 11 अक्तूबर को भी विकास कार्यो की शुरुआत करेंगे।