पीएम मोदी की वजह से नहीं घोषित हुई गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख : कांग्रेस

गुजरात विधानसभा चुनावनई दिल्ली हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया गया, लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख अभी भी नहीं घोषित की गई। इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस मामले में पीएम मोदी का हाथ है। दरअसल 16 अक्टूबर को पीएम मोदी गुजरात जाने वाले हैं। यदि तारीख की घोषणा कर दी जाती तो आचार संहिता लागू होने के कारण दौरा मुमकिन न होता।

हालांकि चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि गुजरात चुनाव के डेट का ऐलान नहीं होने का पीएम के दौरे से कोई मतलब नहीं है।

केजरीवाल की कार चोरी, तलाश में जुटी पुलिस

खबरों के मुताबिक़ वहां अगले हफ्ते डेट की घोषणा होगी। लेकिन आयोग ने यह साफ कर दिया कि गुजरात में भी वोटों की गिनती 18 दिसंबर को ही होगी।

गुजरात में चुनाव के डेट की घोषणा न करने पर आयोग ने सफाई दी। चुनाव आयोग ने इस बारे में उठे सवाल पर कहा कि ऐसा नियम सम्मत किया गया है।

पीएम मोदी 16 अक्टूबर को गुजरात जा रहे हैं और वह नई योजनाओं का शिलान्यास कर सकते हैं। क्या पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर राज्य में चुनाव के डेट की घोषणा नहीं गयी, इस मसले पर मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने कहा कि इसका पीएम के दौरे से कोई मतलब नहीं है।

उन्होंने कहा कि कोर्ट ने भी कहा कि लंबे दिनों तक आचार संहिता किसी एक राज्य में लागू न रहे। चुनाव आयोग ने गुजरात में चुनाव डेट अभी नहीं घोषित करने के सवाल पर यह भी तर्क दिया कि राज्य सरकार ने वहां बाढ़ पीड़ितों को सहायता देने के लिए कुछ वक्त मांगा था।

गृहमंत्री के खिलाफ जवान ने खोला मोर्चा, कहा- मांगे नहीं मानी तो सपना बन जाएगा 2019

हालांकि अब तक की परंपरा के अनुसार कम अंतराल पर होने वाले चुनाव के डेट की घोषणा एक ही दिन की जाती थी।

आयोग ने यह भी साफ किया कि हिमाचल प्रदेश के वोटों की गिनती गुजरात की गिनती के साथ ही होगी। मतलब गुजरात में भी 18 दिसंबर से पहले चुनाव समाप्त हो जाएगा।

देखें वीडियो :-

LIVE TV