
मुंबई : अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सबको दीवाना बना चुके एक्टर अली फजल अब वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. उनकी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का पहला टीजर रिलीज हो चुका हैं.
उत्तर प्रदेश का शहर ‘मिर्जापुर’ के नाम पर बनी वेब सीरीज में अली फजल ‘गुड्डू पंडित’ के किरदार में दिखाई देने वाले हैं.
अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के यूट्यूब चैनल वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का टीजर को रिलीज किया गया हैं. इस वेब सीरीज को अमेजन प्राइम पर ही रिलीज किया जाएगा.
अली फजल के अलावा कई मशहूर कलाकार नजर आने वाले हैं. बता दें, अली फजल, मिर्जापुर के गुड्डू पंडित के अवतार में तहलका मचाने आ गए हैं.
ये भी पढ़ें :-वरुण सूद ‘एमटीवी ऐस ऑफ स्पेस’ से जुड़े
अली फजल पर्दे पहली बार निगेटिव रोल निभाते नजर आने वाले हैं. गुड्डू पंडित की भूमिका में अली फजल अमेजन प्राइम की अपनी नवीनतम पेशकश ‘मिर्जापुर’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
शो के पहले टीज़र में कलीम भईया का किरदार निभा रहे पंकज त्रिपाठी की आवाज हैं, अब इसमें एक और भारी-भरकम डायलॉग वाला प्रोमो दिखाया जा रहा है जिसमें गुड्डू के किरदार में अली की आवाज है. मिर्जापुर एक काल्पनिक बगैर कायदा-कानून वाली जगह है, जहां गोला बारूद और गुनाह आम बातें हैं और इस शो के किरदार अहम भूमिकाओं में हैं. टीजर रिलीज होने के साथ ही वेबसीरीज को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट भी देखी जाने लगी है