लग्जरी नहीं जरूरत है ये… महिलाओं को ध्यान में रख जीएसटी काउंसिल लेगी बड़ा फैसला!

जीएसटी की दरों में बदलावनई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हाल ही में लगभग 211 वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में बदलाव कर लोगों को बड़ी राहत प्रदान की थी और ऐसा ही कुछ मोदी सरकार एक बार फिर से करने वाली है, लेकिन अबकी बार केंद्र सरकार देश के महिला वर्ग को ध्यान में रखकर यह काम करने जा रही है। दरअसल अब केंद्र सरकार देश के महिला वर्ग को सहूलियत देने के उद्देश्य से वॉशिंग मशीन, फ्रिज और एसी पर जीएसटी कम करने पर विचार कर रही है।

पहली बार मुर्गी पर ‘भारी’ पड़ा अंडा, जानिए असली वजह

बता दें कि वर्तमान समय में इन वस्तुओं पर 29 फीसदी टैक्स लगता है। जीएसटी काउंसिल की अगले महीने होने वाली बैठक में इन वस्तुओं पर मुहर लगाई जा सकती है। वहीं खबरों की माने तो जीएसटी पर सरकार के इस कदम से इस सेक्टर में आ रही मंदी भी कम होगी। वहीं सरकार का ऐसा मानना भी है कि ये चीजें महिलाओं के रोजाना काम आने वाली वस्तुएं हैं इसलिए इन पर जीएसटी कम करना बेहद जरूरी है।

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख

मांग में आई कमी

गौरतलब है कि इस तरह के उत्पाद पर अभी टैक्स की दर ज्यादा होने से इनकी मांग में भी काफी कमी आई है। हांलाकि इसका प्रोडक्शन पहले की तरह ही बरकरार है। जिस पर कंपनियों की सरकार से लंबे समय से यही गुजारिश थी कि इन उत्पादों पर टैक्स की दर को कम किया जाए। जिससे बाजार में इनकी मांग वापस पहले की तरह ही लौट सके। वहीं जीएसटी लागू करते वक्त सरकार की सोच थी की ये सभी आइटम लक्जरी हैं, जिस कारण से इन्हें अधिकतम स्लैब में रखा जाए।

LIVE TV