GST: आम आदमी का रखा पूरा ख्याल, देखिए कटौती की पूरी लिस्ट

आम आदमीनई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल ने गुरुवार को अपनी 25वीं बैठक में आम आदमी को कई उत्पादों के रेट घटाकर राहत दी है। मीटिंग के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि काउंसिल ने जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की प्रोसेस को आसान बनाने पर चर्चा की।
इसके अलावा अन्य कई उत्पादों और सेवाओं पर भी परिषद ने आम आदमी को राहत दी है। आगे पढ़िए और देखिए परिषद की तरफ से सस्ते किए गए उत्पादों और सेवाओं की पूरी लिस्ट-

इन सेवाओं और उत्पादों के रेट में जो बदलाव किया गया है। यह 25 जनवरी से ही लागू हो चुके हैं। ऐसे में आप से कोई भी पुरानी दरों पर सामान के लिए जीएसटी नहीं मांग सकता है।

यह भी पढ़ेें-पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, ताबड़तोड़ गोलीबारी में दो की मौत, तीन घायल

इन पर 28 से 18 फीसदी हुआ जीएसटी
– पुरानी और यूज्ड कार (मीडियम, बड़ी कारें और एसयूवी)
– बायोईंधन से चलने वाली सार्वजनिक परिवहन की बसें
इन पर अब लगेगा 12 फीसदी
सभी प्रकार के मोटर व्हीकल्स , जिन पर पहले 28 फीसदी जीएसटी लगता था। उसे अब 12 फीसदी कर दिया गया है। हालांकि इसमें मीडियम, बड़ी कारें और एसयूवी शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ेें-मात खाने के बाद सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच में अपील करेगी करणी सेना

इन पर 18 की बजाय लगेगा 12% जीएसटी
– 20 लीटर के पीने के पानी की बोतल
– घर निर्माण में काम आने वाला बांस
– फॉस्फो्रिक एसिड से तैयार हुई खाद
– बायो पेस्टि‍साइड (इस सूची में 12 से ज्यादा पेस्टि साइड शामिल हैं)
– बायो-डीजल
– मैकेनिकल स्प्रेस
– शुगर ब्वॉइल्डी कंफेक्शिनरी
– ड्रिप इरीगेशन प्रणाली

इन पर देना होगा 5 फीसदी जीएसटी

नीचे दिए गए उत्पाद पर पहले 18 फीसदी जीएसटी लगता था। परिषद ने अब इसे घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। इसमें शामिल है।
– वैज्ञानिक और तकनीकी उपकरण
– कोन में मिलने वाली मेहंदी
– घरों में LPG वितरण करने वाले निजी डिस्ट्रीब्यूटर्स
– सैटेलाइट और पेलोड में इस्तेरमाल होने वाला सामान
– तामचीनी कर्नेल पाउडर

ये 12 से निकलकर आए 5 फीसदी पर
– स्ट्रॉ
– बेंत से बनी चीजें
– प्लेटिंग मटीरियल

इन पर 3 की जगह लगेगा 0.25% जीएसटी

– हीरे और अन्यक महंगे पत्थर

LIVE TV