इस GST मोबाइल ऐप से मिलेगी टैक्स की हर जानकारी
नई दिल्ली। एक जुलाई से देशभर में जीएसटी यानि ‘वस्तु एवं सेवा कर’ लागू कर दिया गया है। जीएसटी लागू होते ही देशभर में ‘एक देश,एक कर’ की प्रणाली शुरू हो चुकी है। जीएसटी लागू होने के बाद किस वस्तु पर कितना टेक्स लगेगा इस बात को लेकर लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी है। लोगों को GST से पूरी तरह अवगत कराने के लिए ही केंद्र सरकार ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में हर रविवार को मनाया जाएगा एंटी मास्क्यूटो ड्राई-डे
केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की ओर से लॉन्च किए गए GST Rate Finder नाम के ऐप में वस्तुओं एवं सेवाओं पर दरों की पूरी लिस्ट दी गई है।
यह भी पढ़ें- कश्मीर घाटी में होगा सन्नाटा, मोदी ने तैयार करवाया कन्नौज का खास इत्र बम
ऐप में विभिन्न दरों के मुताबिक वस्तुओं को 7 कैटिगरी में बांटा गया है- 0 प्रतिशत, 0.25 प्रतिशत, 3 प्रतिशत, 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत। इसी तरह, सेवाओं को पांच कैटिगरी में बांटा गया है- 0 प्रतिशत, 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत। इसके साथ ही, अगर किसी खास वस्तु एवं सेवा पर लागू जीएसटी दर की जानकारी पाने के लिए सर्च ऑप्शन भी दिया गया है। यहां वस्तुओं एवं सेवाओं के नाम सर्च कर उस पर लागू जीएसटी दर का पता किया जा सकता है।
देखें वीडियो