कश्‍मीर घाटी में होगा सन्‍नाटा, मोदी ने तैयार करवाया कन्‍नौज का खास इत्र बम

इत्र बमलखनऊ। दुनियाभर में अपने इत्र की खुशबू बिखेरने वाला यूपी का कन्नौज अब कश्मीर में शांति की महक बिखेरने वाला ‘इत्र’ बना चुका है। कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों से निपटने के लिए कन्नौज ने एक ऐसा ‘ इत्र बम ‘ तैयार किया है जिससे कश्मीर में पत्थरबाजी करने वालों की अब खैर नहीं।

इस खबर को पढ़कर आप चौंक गए होंगे, लेकिन यह हकीकत है। दरअसल पत्थरबाजों को साधने के लिए शहर के खुशबू और फ्लेवर डिपार्टमेंट (FFDC) ने एक ‘बदबूदार बम’ तैयार किया है।

यह भी पढ़ें : यूपी में हर रविवार को मनाया जाएगा एंटी मास्क्यूटो ड्राई-डे

कैप्सूल की शक्ल में तैयार किए ‘बदबूदार बम’ की खासियत होगी कि फेंकने के बाद यह फटेगा और इससे भीषण बदबू आएगी। बदबू और धुंए से भीड़ को तितर-बितर किया जा सकेगा और किसी को भी शारीरिक नुकसान नहीं होगा।

कैप्सूल का निर्माण एफएफडीसी के प्रिंसिपल डायरेक्टर शक्ति विनय शुक्ला और असिस्टेंट डायरेक्टर ए।पी। सिंह के निर्देशन में वैज्ञानिकों की टीम ने तैयार किया है। सूक्ष्म एवं लघु उद्यम मंत्रालय के राज्यमंत्री गिरिराज सिंह के पास कैप्सूल को निरीक्षण के लिए भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें : जूता फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद पाया काबू

राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर इस बदबूदार बम की खासियत बताई। रक्षा मंत्रालय के विशेष रिसर्च ब्रांच को कैप्सूल के परीक्षण के लिए भेजा गया है। डीआरडीओ से मिलने वाले औपचारिक क्लियरेंस के बाद कैप्सूल को भारतीय सेना में एक हथियार के तौर पर शामिल कर लिया जाएगा।

देखें वीडियो

LIVE TV