सेलेब्रिटीज पर चढ़ा GST का खुमार, गाने से लेकर पोस्ट तक सोशल मीडिया पर मची धूम

GST पर सेलेब्रिटीजमुंबई। देश में GST लागू होन के बाद हर कोई बस इसपर ही बात कर रहा है। राजनैतिक दल और आम आदमी ही नहीं सेलेब्रिटीज पर भी GST का बुखार चढ़ा हुआ है। GST पर सेलेब्रिटीज अबतक काफी पोस्‍ट कर चुके हैं।

बीते दिन 1 जुलाई को देश में GST लागू होने के बाद कोई परेशान है तो कोई खुश है। मशहूर रैपर बाबा सहगल पर GST का खुमार हावी है कि उन्‍हाने इसपर गाना तक लॉन्‍च कर दिया है।

जारी किए गए गाने में बाबा सहगल ने GST पर कसीदे पढ डाले हैं। सिर्फ कसीदे ही नहीं उन्‍होनें लोगों को हंसते हुए इस नए टैक्‍स से जुड़ी बातें भी बताई हैं। गाने के बोल काफी मजेदार हैं।

शुरुआती बोल कुछ इस तरह हैं, ‘लागू हो गया GST, नाउ पीपल शो सम ऑनेस्‍टी…’ साथ ही गाने में बताया गया है कि इस टैक्‍स के लागू होने से कौन सी चीजें महंगी हो गइ हैं।

यह भी पढ़ें: फिल्‍मों में आने से पहले श्री देवी की बेटी ने बॉडी के इस पार्ट की कराई सर्जरी!

सिर्फ बाबा सहगल ही नहीं सोशल मीडिया पर कई सेलेब्रिटीज GST को लेकर पोस्‍ट शेयर कर चुके हैं।

GST लागू होने से पहले अमिताभ बच्‍चन ने भी इसपर एक वीडियो ट्वीट किया था। GST के ब्रैंड अम्‍बैस्‍ड होने के नाते बिग बी ने वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में उन्‍होंनेू ने लोगों को इस नए टैक्‍स का महत्व बताया था।  कुछ घंटे पहले वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने भी एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बिग बी GST  की अच्‍छाई बताते दिख रहे हैं।

इनके अलावा टीवी स्‍टार करण वीर बोहरा ने भी सोशल मीडिया पर GST पर पोस्‍ट किया है। करण के पोस्‍ट में GST के प्रति खुशी नहीं झलकी है। वह इस नए टैक्‍स के लागू होने से नाखुश नजर आ रहे हैं।

 

 

 

 

 

LIVE TV