GST पर भगवान श्री कृष्ण का सार- जो कमाओ सरकार को दे दो

नई दिल्ली। देश का हर खास-आम आज GST की बात कर रहा है 30 जून को आधी रात में पीएम मोदी ने जीएसटी को पूरे देश में लागू कर दिया। हर कोई इसको लेकर अपना शिगूफा छोड़ रहा है। मजाकिया लोग भी तरह-तरह से अपने-अपने तर्क-कुतर्क इसको लेकर लगा रहे हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ फनी पोस्ट लेकर आएं हैं।

GST पर लोगों द्वारा किए गए फनी पोस्ट:

*GST सार भगवान श्रीकृष्ण के शब्दों में –

हे पार्थ, परिवर्तन संसार का नियम है,

जो कल तक “सेल्स टैक्स” था,

आज “वैट” हैं, कल “जीएसटी” होगा,

तुम्हारा क्या गया जो तुम रोते हो,

जो लिया “कस्टमर” से लिया,

जो कमाया वो सरकार को दिया,

और जो बचा वो पत्नी को दे दिया,

तुम्हारे पास पहले भी कुछ नहीं था,

आगे भी कुछ नही रहेगा,

व्यर्थ में “जीएसटी” से डरते हो.

* गर्लफ्रेंड – तुम मुझसे कितना प्यार करते हो,

बॉयफ्रेंड – 72%

गर्लफ्रेंड – 100% क्यों नही?

बॉयफ्रेंड – 28% तो “जीएसटी” हैं न पगली लक्जरी आइटम पर

* जिनकी बीबियां मायके गई हैं वो 30 जून तक वापस बुलवा लें वरना 1 जुलाई से 18% LUXURY TAX (GST) लगेगा।

https://twitter.com/Comical_Locha/status/880418740827041792

https://twitter.com/Fussy_Ca/status/877929713984917504

FUNNY: GST लागू तो हुआ पर इस तरह, आप भी बढ़ाएं अपना नॉलेज!

 

LIVE TV