GSI ने सोनभद्र में 3350 टन सोना मिलने की बात को किया खारिज, सच्चाई का हुआ खुलासा…

 

रिपोर्ट: रवि पांडे

सोनभद्र । देश की अर्थव्यवस्था को लेकर वित्त विभाग इन दिनों चिंतित है और सरकार महंगाई तथा गिरते सेंसेक्स को लेकर विपक्ष के निशाने पर है।  ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार के लिए एक बड़ी खुशखबरी तब मिली जब केंद्र व राज्य सरकार के भूवैज्ञानिकों ने सूचना दी कि सोनभद्र के कई पहाड़ियों में सोने का अपार भंडार है। इतना ही नहीं भूवैज्ञानिकों ने बताया कि सोनभद्र की धरती ना सिर्फ ऐतिहासिक व तिलिस्मी है बल्कि खजाने का वह रहस्य छिपाए बैठा है।

GSI

 

सोनभद्र जिले में  3350 टन सोना होने की खबर को जीएसआई ने खारिज किया। जिले की हरदी और सोन पहाड़ी में 3350 टन सोना होने का दावा जिला खान अधिकारी ने किया था, लेकिन भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने आज इस दावे को खारिज कर दिया। जीएसआई ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में करीब 3350 टन सोना मिलने की ऐसी कोई सूचना नहीं है।

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों के चलते किया धरना प्रदर्शन, केंद्र सरकार को दी चेतावनी

जीएसआई की ओर से जिला प्रशासन को किसी तरह का नहीं दिया । यह कहना है जिलाधिकारी सोनभद्र का-जीएसआई ने सोनभद्र जिले में कितना सोना होने का अनुमान लगाया है । इसके रिपोर्ट को मान लेनी चाहिये। यह सोने को लेकर 2 दिन से मीडिया में खबर चल रही है बहुत ही टेक्निकल चीज है। मैं कमेंट नहीं करूंगा, जियोलॉजिस्ट मुख्यालय से आए थे खनन विभाग के साथ जांच किए. जीएसआई समय-समय पर सर्वे करते रहते हैं यहां बहुत से खनिज पर काम चलता रहता है । जीएसआई ने लगभग 160 किलो सोने की बात कही है जिसे हमें मान लेनी चाहिए। मुख्यालय से टीम आई थी जिसने खनन विभाग के साथ सर्वे किया था जीएसआई की रिपोर्ट मान लेनी चाहिए. जांच टेक्निकल चीज है जिसे मान लीजिए. 52 थाऊजेंट ओर (or) लिखा था ओर (or) की जगह गोल्ड मान लिया। अगर जीएसआई को लगता है कि हां सोना है तो उसी आधार पर कार्य होगा जीएसआई ने डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को कोई रिपोर्ट नहीं दिया है ।

 

 

 

 

 

Vo 5 :- सोनभद्र के जिला खनन अधिकारी के के राय ने एक दिन पहले शुक्रवार को कहा था कि जिले की सोन पहड़ी और हरदी क्षेत्र में सोने का भंडार मिला है

LIVE TV