
रिपोर्ट– आनंद श्रीवास्तव
दिल्ली। जंतर मंतर पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले 21 फरवरी से शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी है और तीसरे दिन रविवार को शिक्षकों ने धरना देकर सरकार से शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल की जाने की मांग के साथ-साथ और कई सारी मांगे की.
धरना प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने देश के सभी राज्यों में अनुबंधित शिक्षकों और नियोजित शिक्षकों को मार्च 2021 तक पक्का करने की और समान वेतन सुनिश्चित करने की मांग की. साथ ही शिक्षक संघ की तरफ से राज्य और केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्याओं का समाधान तुरंत नहीं किया गया तो 27 फरवरी को शिक्षकों का आंदोलन और तेज किया जाएगा.