ग्रोफर्स ने FMCG सेगमेंट में रखा कदम, 2,500 करोड़ के कारोबार का टारगेट

नई दिल्ली ऑनलाइन रिटेल सुपरमार्केट ग्रोफर्स ने गुरुवार को दो श्रेणियों, बजट और पॉपुलर जी ब्रांड्स के तहत सात नए ब्रांडों की पेशकश कर एफएमसीजी सेगमेंट में कदम रखने की घोषणा की।

ग्रोफर्स

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके साथ ही ग्रोफर के प्राइवेट लेबल का विस्तार हो गया है। ग्रोफर के पोर्टफोलियो में अब ग्राहकों के लिए 250 से अधिक फूड और नॉनफूड उत्पाद शामिल हैं। ग्रोफर का लक्ष्य अपने मंच पर 10 करोड़ नए उपभोक्ताओं को लाकर ई-कॉमर्स सेक्टर में विकास की नई बयार को बढ़ावा देना है।

‘जी हैप्पी होम’ और ‘सेव मोर’ ब्रांड्स में डिटर्जेट, घरेलू समान, मुंह की देखभाल के प्रोडक्ट्स, टिश्यू और डिस्पोजेबल, किचन के उपकरण और एक्सेसरीज, फर्नीचर और स्टोरेज समेत कई अन्य उत्पाद शामिल है।

‘जी मदर्स चॉइस’ ई-ग्रोफर का प्रमुख ब्रांड है जो उपभोक्ताओं को बाजार में मौजूद अच्छी गुणवत्ता और कम दाम के फूड आइटम्स की लंबी-चैड़ी रेंज मुहैया कराता है। जी-ब्रांड्स और बजट श्रेणी दोनों के तहत बेहतरीन क्वॉलिटी वाले प्रोडक्ट्स का वर्गीकरण किया गया है, जो रोजमर्रा की खरीद में उपभोक्ताओं की बचत को बढ़ाएंगे।

कंपनी का दावा है कि ग्रोफर के प्राइवेट लेबल रेंज के प्रोडक्ट की कीमत बाजार में मौजूद लोकप्रिय ब्रांड्स से 5 से 50 फीसदी तक कम रखी गई है।

ग्रोफर्स के संस्थापक सौरभ कुमार ने कहा, “खुदरा बाजार में अच्छी क्वॉलिटी के सामान कम से कम कीमत में मुहैया कर कंपनी की बाजार में तहलका मचाने की योजना है। अपने इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए कंपनी के प्रोडक्ट्स को 2 नई कैटेगरी में बांटा गया है, जो अलग-अलग कीमत पर अलग-अलग श्रेणी के उपभोक्ताओं की जरूरतों की पूर्ति करती है।

ग्रोफर्स ने वित्त वर्ष 2017-18 में 950 करोड़ की बिक्री की और 2018-19 में कंपनी का लक्ष्य मजबूती से विकास करने का है, जिसमें 50 फीसदी योगदान इसके प्राइवेट ब्रांड्स का होगा।

LIVE TV