लखनऊ में अनाज ATM का शुभारम्भ, 12 लाख की लागत से हुआ स्थापित

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हले अनाज एटीएम का शुभारंभ हुआ, अनाज ATM को शहर में तीन स्थानों पर स्थापित किया गया है।

राज्यमंत्री खाद्य रसद सतीश शर्मा ने फीता काटकर राजधानी लखनऊ के पहले अनाज एटीएम अन्नपूर्ति का बुधवार को शुभारंभ किया। यह एटीएम हसनगंज खाद्य क्षेत्र के उचित दर विक्रेता पंकज गिरी की दुकान में स्थापित किया गया है। वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के तहत ऐसे अनाज एटीएम हर उचित दर विक्रेता की दुकान पर लगाए जाएंगे।

सभी राशन कार्ड धारक पैसे की तरह इस एटीएम से अनाज निकाल सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक़ अनाज एटीएम से कार्डधारकों को यूनिट के हिसाब से राशन प्राप्त होगा। एक मिनट में इस मशीन से 7 किलो या उससे अधिक राशन प्राप्त कर सकेंगे। इससे कम राशन तौलने की समस्याए खत्म होगी और ग्राहकों का समय बचेगा।

अनाज एटीएम के शुभारंभ के बाद सभी कार्डधारक पारदर्शिता से पैसे के अनुसार अपना अनाज ले सकेंगे। जितना पैसा मशीन में जमा होगा उतना ही अनाज ग्राहक को प्राप्त होगा। इसके पहले सरकारी राशन की दुकानों पर कोई पारदर्शिता मौजूद नहीं थी ओर पूरे पैसे देने के बावजूद ग्राहक को कम अनाज प्राप्त होता था। सरकारी कर्मचारी इसी अनाज को महंगे दामों में बड़ी दुकानों पर बेच कर पैसा कमाते थे। लेकिन इन सब पर अब रोकथाम लग चुका है।

LIVE TV