बिहार सीमा पर जबरन वसूली पर सरकार की कार्रवाई, बलिया SP का तबादला, DSP निलंबित

बिहार सीमा पर नरही इलाके में ट्रक चालकों को निशाना बनाकर जबरन वसूली की गतिविधियों के जवाब में उत्तर प्रदेश सरकार ने बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और एडिशनल एसपी का तबादला कर दिया है और सदर के डिप्टी एसपी को निलंबित कर दिया है।

बिहार सीमा पर नरही इलाके में जबरन वसूली पर हाल ही में की गई कार्रवाई ने अवैध कारोबार के व्यापक पैमाने को उजागर किया है। अधिकारियों का अनुमान है कि हर रात लगभग 1,000 वाहन सीमा पार करते हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई 25 जुलाई को पहले की गई छापेमारी के बाद की गई है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और दो अन्य को निलंबित किया गया था।सरकार के बयान में डिप्टी एसपी सदर, नरही थाने के एसएचओ और पुलिस चौकी इंचार्ज की संपत्तियों की विजिलेंस जांच की बात भी कही गई है। बयान में कहा गया है कि बिहार सीमा पर पुलिस कर्मियों द्वारा वाहनों से अवैध वसूली का खुलासा होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ सख्त कार्रवाई की है।

इसमें कहा गया है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बलिया के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी का तबादला कर उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है, जबकि डीएसपी सदर शुभ सूचित को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले पुलिस उप महानिरीक्षक (आजमगढ़ जोन) वैभव कृष्ण ने संवाददाताओं को बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (वाराणसी जोन) पीयूष मोर्डिया को सीमा पर पुलिसकर्मियों द्वारा जबरन वसूली की कई शिकायतें मिली थीं।

डीआईजी कृष्णा ने बताया कि छापेमारी के दौरान जबरन वसूली करने वाले दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया जबकि तीन अन्य भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि 16 बिचौलियों को भी हिरासत में लिया गया है। कृष्णा ने बताया कि जबरन वसूली करने वाले गिरोह ने प्रत्येक वाहन से 500 रुपये वसूले। उन्होंने बताया कि अनुमान है कि हर रात करीब 1,000 वाहन सीमा पार करते हैं, जो अवैध संचालन की सीमा को दर्शाता है।

LIVE TV