गोरखपुर: पुलिस की गुंडागर्दी की हदें पार, शहर घूमने आए युवकों के साथ मारपीट, 1 की मौत

गोरखपुर पुलिस(Gorakhpur police) की गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है, जिसमें गोरखपुर पुलिस द्वारा होटल में ठहरे तीन युवकों से वसूली करने के लिए छापामारी कर उन्हें पीटा गया। इस दौरान एक युवक की जान भी चली गई। बता दें कि इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेन्ड(policemen suspended) कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि वे सभी युवक घूमने के लिए गोरखपुर(Gorakhpur) आए थे। सोमवार सुबह गोरखपुर में रामगढ़ ताल इलाके के कृष्णा पैलेस होटल में ठहरने आए तीन युवकों की तलाशी लेने रात को पुलिस उनके कमरे में घुस गई। एक पीड़ित युवक के मुताबिक़ जब उनके साथी अरविंद ने पुलिसकर्मियों से पुलिस द्वारा की जा रही इस कार्यवाई की वजह जाननी चाही तो पुलिसकर्मी ने उसको पीटा और घसीटकर कमरे से बाहर ले गए। अरविंद ने बताया कि इस दौरान उनका एक साथी मनीष पुलिसकर्मियों के साथ कमरे में छूट गया। इतने में कमरे से मनीष की चिल्लाने की आवाज़े आने लगी।

जब वो बाहर निकला तो वो खून से लतपथ था। इसके बाद पुलिसवाइल उसे अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनीष की पत्नी ने पुलिस पर उसके पति का मौत का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग उठाई है। गोरखपुर के ही रहने वाले राणा प्रताप चंद के मुताबिक़ ये तीनों उनके दोस्त थे और उनसे मिलने के लिए गोरखपुर आए हुए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें बाहरी समझकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया।

LIVE TV