
मामला बड़हलगंज कोतवाली व हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र का है। मृत महिला के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।

गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में महिला का शव फंदे से लटकता मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस से महिला के मायकेवालों ने हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिल रही जानकारी के अनुसर कोतवाली क्षेत्र बालभीटी गांव में बुधवार को ताशीरा खातुन नामक महिला का शव पंखे में फंदे से लटका हुआ मिला।
सूचना पर पहुंचे मृत महिला के पिता देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना के विटपुर गांव निवासी हनीफ अंसारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी पुत्री की शादी 12 साल पहले हैदर अली के साथ हुई थी। उसका पति बंगलुरु में नौकरी करता है। उन्होंने आगे बताया की बुधवार को एक बजे दिन में पुत्री के जेठ अजमत अली ने बताया कि तशीरा ने आत्महत्या कर ली है। वे जब ससुराल पहुंचे तो तशीरा का शव चारपाई पर पड़ा था। पिता ने पुलिस से मांग की है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाए, जिससे मृत्यु का मुख्य कारण पता चल सके।