आखिर क्यों लगानी पड़ी BJP सांसद रवि किशन को दौड़ देखिए Viral हुआ Video

(कोमल)

UP MLC Election 2022 Update: उत्तर प्रदेश में शनिवार को 36 सीटों पर एमएलसी चुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी बीच गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) का एक वीडियो सामने आया है. जहां रवि किशन दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ वोट डालने पहुंचे और फ्लाइट लेट होने की वजह से उन्‍हें दौड़ते हुए पोलिंग बूथ के अंदर जाना पड़ा. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वोट देने के लिए मतदान केंद्र के अंदर चले गए थे. और रवि किशन फ्लाइट लेट होने की वजह से 2 मिनट लेट हो गए थे. आपको बता दे कि, बीजेपी सांसद रवि किशन भी सीएम योगी के साथ मतदान केंद्र के अंदर जाना था, इसलिए दौड़ लगाने लगे. उधर, रवि किशन का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

सांसद रवि किशन ने गोरखपुर में वोट डाला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हांफते और कांपते दिख रहे हैं. 2017 के पहले किसी की सुनवाई नहीं होती थी। इस दौरान रवि किशन ने कहा कि योगी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है. उन्‍होंने अपने अंदाज में कहा कि यूपी एमएलसी चुनाव में बहुत कुछ बा. वहीं बीजेपी सांसद रवि किशन एमएलसी चुनाव के दिन बड़े ही खुश नजर आए. उन्‍होंने कहा कि वे पायलट को धन्‍यवाद देते हैं कि उन्‍होंने सही समय पर पहुंच गए. योगी जी पहुंचे और यहां पहुंचकर उन्‍होंने वोट दिया. बीजेपी सांसद ने कहा कि चुनाव में भी आपने हमें दौड़ते हुए देखा होगा. जब भाजपा की बात आती है, तो डबल इंजन की सरकार दिख जाती है।

उन्‍होंने कहा कि जब आप मुर्तजा जैसे लोगों के सपोर्ट में बात‍ करेंगे. तब क्‍या होगा. आपकी विचारधारा पता चल जाती है. आपकी सोच पता चल जाती है। विपक्ष पर आरोप लगाते हुए बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि 2017 के पहले आप खुद जानते हैं कि सरकार कैसे चल रही थी. एलएलसी कैसे थे। बीडीसी और प्रधान और अन्‍य लोग भी जानते हैं कि कैसे थे. जितने भी पदाधिकारी और पार्षदगण हैं वो खुश हैं कि हमारे अपने एमएलसी होंगे। उनकी बात सुनी जाएगी. सांसद रविकिशन ने अपने अंदाज में कहा कि ‘वे गंगा के कहत बाने की जाउन कबो न रहल उ अब बा…’ सीपी चंद ऐतिहासिक रूप से जीतेंगे।

LIVE TV