भारत की पहली महिला फोटो जर्नलिस्ट को गूगल ने किया सलाम

होमई व्यारावालानई दिल्लीः आज भारत की पहली महिला फोटो जर्नलिस्ट होमई व्यारावाला का 104 जन्मदिन है. इस मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. गूगल ने होमी को ‘फर्स्ट लेडी ऑफ द लेंस’ के तौर पर सम्मानित किया है. यह डूडल मुंबई के कलाकार समीर कुलावूर ने बनाया है. वैसे तो वह हर तरह की तस्वीरें खिचती थीं लेकिन वह 15 अगस्त 1947 को लाल किले पर ध्वजारोहण समारोह की तस्वीरें खींचने के लिए जानी जाती हैं. जानिए उनके बारे में.

आज के समय में महिलाओं का पत्रकारिता में होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. लेकिन तब के समय में ये किसी चैलेंज से कम नहीं था.

9 दिसंबर 1913 को गुजरात के नवसारी में एक मध्यवर्गीय पारसी परिवार में जन्मीं होमी ने मुंबई में पढ़ाई पूरी की. 1942 में उन्होंने दिल्ली में ब्रिटिश इन्फर्मेंशन सर्विसेज में फटॉग्रफर के रूप में काम शुरू किया था.

होमी व्यारवाला का 15 जनवरी 2012 को वडोदरा के उनके घर में निधन हो गया था.

होमी ने इस क्षेत्र में 1938 से 1973 तक सफलतापूर्वक काम किया.

होमी का पसंदीदा विषय भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे. होमी ने नेहरू के कई यादगार फोटो खींचे. नई दिल्ली से लंदन जाने वाले पहली फ्लाइट में नेहरू द्वारा ब्रिटिश उच्चायुक्त की पत्नी मिस शिमोन की सिगरेट सुलगाने वाली तस्वीर ने काफी सुर्खियां बटोरी.  नेहरू के अलावा होमी इंदिरा गांधी के भी नजदीकी थीं. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान उनकी तस्वीरें चर्चा में थी.

राष्ट्रपति भवन में लॉर्ड माउंटबेटन को सलामी लेते हुए होमी ने तस्वीरें खीचीं.

पंडित जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के अंतिम संस्कार को भी उन्होंने कैमरे में उतारा है.

होमी व्यारवाला को साल 2011 में भारत सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

होमई व्यारावाला

 

LIVE TV