खाने से लेकर शॉपिंग का गूगल मैप्स रखेगा पूरा ध्यान, जुड़े नए फीचर्स

नई दिल्ली:  किसी भी रास्ते को पता करने के लिए गूगल मैप्स ऐप से शानदार चीज हो ही नहीं सकती. इस ऐप का इस्तेमाल करोड़ों लोग रोजाना करते हैं. गूगल मैप्स के यूजर्स के लिए खुशखबरी है. जल्द ही नए फीचर्स जोड़ने वाला है.

गूगल मैप्स

गूगल अपने ऐप में कई बदलाव कर रहा है. बीते दिनों Google I/O 2018 में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचई ने गूगल मैप्स में कई फीचर्स जोड़ने की बात कही थी.

नए बदलाव और फीचर्स

फूड और शॉपिंग की पूरी लिस्ट होगी.

नए गूगल मैप्स के इंटरफेस में सर्च बॉक्स के कॉर्नर को राउंड किया गया है. फॉन्ट भी बदला गया है.

इंटरफेस को अट्रैक्टिव बनाने के लिए व्हाइट स्पेस दिया गया है. लेकिन ड्राइविंग और ट्रांजिट सेक्शन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.

कैटेगरी आइकन को और भी कलरफुल और सुंदर बनाया गया है. रेस्टोरेंट टाइप के फीचर्ड में पब्लिक लिस्ट दी गई है.

इसके अलावा इवेंट टाइमिंग और लिस्ट को भी इस ऐप के नए फीचर्स में जोड़ा गया है, जिससे आने वाले इवेंट के बारे में इंफॉर्म करेगा.

इवेंट सेक्शन को टाइम और लोकेशन के हिसाब से फिल्टर भी किया जा सकेगा.

LIVE TV