Google I/O 2022: आज से शुरू हो रही गूगल की मेगा कॉन्फ्रेंस, Pixel 6 स्मार्टवॉच, Android TV समेत कई गैजेट्स होंगे लॉन्च

गूगल का सालाना Google I/O 2022 कॉन्फ्रेंस आज यानी 11 मई से शुरू हो रहा है। इस इवेंट को आप लाइव देख सकते हैं| महामारी की वजह Google I/O 2022 का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। Google I/O 2022 के इस प्रोग्राम में कुछ नए हार्डवेयर अनाउंसमेंट के साथ Android में आने वाले इम्प्रूवमेंट्स और और Pixel फोन्स को लेकर घोषणा की जाती है| परंपरागत रूप से, Google अपने सॉफ़्टवेयर के बारे में खुलासे करता है और डेवलपर्स के लिए स्टोर में क्या है.

Google I/O 2022 का लाइवस्ट्रीम

Google I/O 2022 की शुरुआत अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के कीनोट के साथ होगी। इस इवेंट को आज रात 10.30 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। इसमें शामिल होने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन सबसे पहले, आपको io.google/2022 पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा| इच्छुक लोग YouTube पर लाइव देख सकते हैं|

हालांकि, गूगल दुनियाभर के लोगों के लिए इस कॉन्फ्रेंस को लाइवस्ट्रीम भी करेगा| मेन कीनोट के साथ इवेंट को गूगल के सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए लाइवस्ट्रीम किया जाएगा, जो डेवलपर किसी स्पेसिफिक कीनोट सेशन को ज्वॉइन करना चाहते हैं उनको Google I/O साइट पर रजिस्टर करना होगा|

Google I/O 2022 में क्या रहने वाला है खास

पिछले साल की तरह ही इस इवेंट में भी कंपनी Android और Wear OS ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर होने वाले लेटेस्ट डेवलपमेंट के बारे में जानकारी देगी|  कई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इवेंट में कुछ हार्डवेयर फोक्सड घोषणाएं की जा सकती हैं|

Android 13

गूगल इस साल एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 13 लॉन्च करेगा। आपको बता दें टेस्टिंग के लिए गूगल Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम को बीटा वर्जन के लिए पहले ही लॉन्च कर चुका है| कहा जा रहा है कि एंड्रॉयड 13 में एपल जैसे ऑडियो फीचर मिलेगा। जहां तक ​​फीचर्स की बात है, तो जिस कंटेंट से आपको ज्यादा कलरफुल, अच्छा नोटिफिकेशन, एक प्राइवेट फोटो पिकर, बेहतर क्यूआर कोड स्कैनर, अन्य छोटे लेकिन जरूरी फीचर्स के साथ मिलने की उम्मीद है| इसके अलावा दो ई-सिम कार्ड का भी सपोर्ट मिलेगा। फिलहाल एंड्रॉयड फोन के साथ एक ही ई-सिम कार्ड का सपोर्ट है।

Pixel 6a

इस साल के इवेंट में Pixel 6a की लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है। नए फोन को गूगल के इन-हाउस Tensor चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। नए फोन के साथ Pixel 6 की तरह की डिजाइन मिलेगी।

Pixel Watch

अभी तक गूगल ने कोई स्मार्टवॉच लॉन्च नहीं की। काफी समय से अफवाहें हैं कि गूगल जल्द ही अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकता है। पिछले एक साल से गूगल के स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग की रिपोर्ट सामने आ रही है। गूगल पिक्सल वॉच को Fitbit की साझेदारी में पेश किया जाएगा।  स्पेक्स लीक, डिजाइन लीक और यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस फाइलिंग के इनपुट के आधार पर कहा जा सकता है कि गूगल, 2022 के आखिर में अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकती है।

Pixel Buds Pro

Google इस इवेंट में Pixel Buds Pro को भी लॉन्च कर सकता है जो कि कंपनी का पहला ट्रू वायरलेस स्टीरियो बड्स होगा। इसने पिछले हफ्ते खबरों में अपनी जगह बनाई, और जाहिर है, इसके “जल्द ही” आने की उम्मीद है| शायद हमें इस सप्ताह के आखिर में Pixel Buds Pro देखने को मिल सकता है| यदि सच में ऐसा होता है तो यह गूगल का पहला Google I/O होगा जिसमें इतने सारे हार्डवेयर लॉन्च किए जाएंगे।

LIVE TV