Google I/O 2019 में पेश हुए दो नए स्मार्टफोन, 15 मई से भारत में शुरू होगी बिक्री

Google I/O 2019: गूगल ने अपने वार्षिक इवेंट I/O 2019 में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 3a और Pixel 3a XL को लॉन्च कर दिया है।

गूगल ने इस बार कीमत का खास ख्याल रखा है और वनप्लस के स्मार्टफोन की रेंज में अपने गूगल पिक्सल 3ए और पिक्सल 3ए एक्सएल को बाजार में उतारा है। भारत में Pixel 3a और Pixel 3a XL की बिक्री 15 मई से शुरू होगी। कीमत की बात करें तो भारत में Pixel 3a की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये होगी।

गूगल पिक्सेल

Google Pixel 3a, Pixel 3a XL की कीमत
कीमत की बात करें तो गूगल पिक्सल 3ए की की कीमत 39,999 रुपये है और पिक्सल 3ए एक्सएल की कीमत 44,999 रुपये है। दोनों फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेंगे।

भारत में दोनों फोन 15 मई से उपलब्ध होंगे, हालांकि प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। पिक्सल 3ए और पिक्सल 3ए एक्सएल को ब्लैक और व्हाइट कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है।

फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को तीन महीने के लिए यूट्यूब म्यूजिक का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा, हालांकि इसके लिए 30 सितंबर से पहले फोन एक्टिव हो जाना चाहिए।

Pixel 3a और Pixel 3a XL की स्पेसिफिकेशन
फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Pixel 3a और Pixel 3a XL दोनों फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर मिलेगा, वहीं पिक्सल 3ए एक्सएल में जहां 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, वहीं पिक्सल 3ए में 5.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है।

रामपुर में जमकर वायरल हुआ दो महिलाओं की मारपीट का वीडियो, पारिवारिक उत्पीड़न का मामला

फोन की बॉडी प्लास्टिक की मिलेगी। दोनों फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलेगा जिसमें एक सिम ई-सिम होगा। बता दें कि भारत में रिलायंस जियो और एयरटेल ही ई-सिम की सुविधा देती हैं। दोनों फोन में एंड्रॉयड क्यू 10.0 का मिलेगा और कंपनी ने कहा है कि 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

LIVE TV