गूगल की सेवा हुई ठप, यूजर्स को सर्च और लॉगिन में हुई दिक्कतें

आज यानी 1 दिसंबर को प्रमुख सर्च इंजन साइट गूगल की सर्विस में दिक्कतें आ रही है। कई यूजर्स को गूगल का इस्तेमाल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं और कई लोगों के गूगल न्यूज की फीड अपडेट नहीं हो रही है। आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी गूगल के ठप होने की साफ पुष्टि कर दी है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार 1 दिसंबर को सुबह 7 बजे से गूगल की सर्विस में दिक्कतें हो रही है। अभी तक 250 से अधिक लोगों ने डाउनडिटेक्टर पर शिकायत की है। यूजर्स को सर्च, लॉगिन और साइट में दिक्कत हो रही है।

Google में Error-

किसी अन्य ब्राउजर या क्रोम में गूगल ओपन करते साथ ही लंबे समय तक लोडिंग हो रही है और उसके बाद यूजर्स को एरर का मैसेज मिल रहा है। इस आउटेज पर गूगल का कहना है कि उनके इंजीनियर्स इसे पूरी तरह से ठीक करने की कोशिश में लगे हैं। यह इंटर्नल सर्वर की दिक्कत है।

यह भी पढ़े-KBC के सेट पर साथ नज़र आया बच्चन परिवार, जमकर लगाई अमिताभ की क्लास

LIVE TV