Android Auto App में हुआ बड़ा अपडेट, ऐड किए मल्टीप्ल एडवांस फीचर्स

(Vivek)

गूगल ने इन-व्‍हीकल ऐप एंड्रॉयड ऑटो को अपडेट कर दिया है| इस अपडेट के बाद, एंड्राइड ऑटो यूआई  अब डिफ़ॉल्ट स्प्लिट स्क्रीन लुक के साथ अलग-अलग कार स्क्रीन साइज और ओरिएंटेशन के अडॉप्ट हो सकेगा| गूगल के अनुसार,नए स्प्लिट-स्‍क्रीन इंटरफेस की मदद से अब ड्राइवर एक साथ मीडिया, नेविगेशन और कम्‍यूनिकेशन  फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे|

करंट स्प्लिट स्क्रीन डिस्प्ले मोड केवल लिमिटेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है| एंड्रॉयड ऑटो मोड इस समर में रिलीज होने की संभावना है|  यूजर्स इसे गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर पाएंगे| एंड्रॉयड ऑटो कार एंटरटेनमेंट और नेविगेशन हेड यूनिट के लिए एक ड्राइविंग कम्पैनियन ऐप है| इसका काम ड्राइवर को वो सारी जानकारी उपलब्ध कराना है, जिसकी जरूरत ड्राइवर को होती है| 

गूगल ने 2014 में इसे लॉन्‍च किया था. डैशबोर्ड के साथ स्‍मार्टफोन को कनेक्‍ट करके कार के नेविगेशन सिस्‍टम को यूज किया जा सकता है|

ये है अपडेट में खास

एंड्रॉयड ऑटो में आए इस नए अपडेट से अब इस ऐप का प्रयोग करना और सुविधाजनक तो हो ही गया है| साथ ही नए फीचर्स का मिलना यूजर्स की कार में पोर्ट्रेट या वाइडस्क्रीन इंफॉरनटाइंमेंट डिस्प्ले है या नहीं, इस पर निर्भर करता है|

यूजर्स को स्क्रीन तीन भागों में दिखाई देगा और स्क्रीन के सबसे बड़े हिस्से पर मैप्स और नेविगेशन शो होगा| स्क्रीन के छोटे हिस्से पर म्यूजिक, पॉडकास्ट, और ऑडियो कंट्रोल शो होंगे वहीं सबसे छोटी स्क्रीन पर यूजर्स को गूगल असिस्टेंट और ऐप्स लाइब्रेरी का एक्सेस आसानी से मिल जाएगा|

इसके अलावा गूगल यह भी बताता है कि उसका वॉइस असिस्टेंट अब बातचीत के लिए क़ुइक रिप्लाई सजेस्ट करेगा जिसमें यूजर्स के एस्टिमेटेड अराइवल समय को उनके कांटेक्ट के साथ शेयर करना शामिल है| इसके साथ मैसेज को पढ़ पाएगा और आपकी आवाज में उनको  उत्‍तर भी दे पाएगा|

LIVE TV