Goodbye 2021: इतने रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुई यह शानदार स्मार्टवॉच, देखें लिस्ट

साल 2021 को अलविदा कहने में दो दिन ही शेष रह गए हैं। नए साल के स्वागत के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। 2022 में कई ऐसे काम होगे जिन्हें लोग करने के लिए काफी उत्सुक होंगे। लेकिन अगर टेक कंपनियों की बात करे तो यह साल 2021 टेक जगत के लिए बेहद ही खास रहा है। इस साल बाजार में कई नई डिवाइसेज ने दस्तक दी फिर चाहे स्मार्टफोन हो, स्मार्ट स्पीकर, नेकबैंड, स्मार्टवॉच लिस्ट में शामिल हैं।

ऐसे में आज हम आपको इस साल लॉन्च हुई ऐसी कुछ स्मार्टवॉच के बारे में जानकारी देंगे जिनकी कीमत 5,000 रुपये से कम है। लेकिन अच्छी बात यह है कि कम कीमत होने के बावजूद इन स्मार्टवॉच में यूजर्स को लगभग सभी उपयोगी व शानदार फीचर्स की सुविधा भी मिल रही है। आइए यहां देखें ​पूरी लिस्ट-

Xiaomi Redmi Watch-
Xiaomi Redmi Watch की बात करें तो इसमें 11 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए है। जिसमें रनिंग, हाइकिंग, वॉकिंग, इंडोर साइ​किलिंग, स्विमिंग, फ्रीस्टाइल, क्रिकेट, ट्रेडमिल आदि शामिल हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में यूजर्स को हेल्थ से जुड़े फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप डिटेक्शन, एयर प्रेशर डिटेक्शन और स्टेप काउंटर आदि शामिल हैं। स्मार्टवॉच में 1.4 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। इसकी कीमत की बात करे तो 3,999 रुपये की है।

Dizo Watch 2-
Dizo Watch 2 की कीमत 2,499 रुपये है। यह स्मॉर्टवॉच मेटल फ्रेम से बनी है और इसमें 15 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। इसके अलावा हेल्थ मॉनिटरिंग, 100 से ज्यादा वॉच फेस और वॉटर रेसिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में लंबी बैटरी क्षमता की सुविधा मिलती है। इसके अलावा हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2, और 90 स्पोर्ट्स मोड्स मौजूद हैं।

Realme Watch 2-
Realme Watch 2 स्मार्टवॉच में 1.4 की कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है और इसमें 315mAh की बैटरी मौजूद है। यह स्मार्टवॉच smart IoT control सपोर्ट के साथ आती है और IP68 सर्टिफाइड है जो कि इसे पानी अवरोधक बनाता है। यह स्मार्टवॉच रीयल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर और 90 स्पोर्ट्स मोड् दिए गए हैं। इसकी कीमत 3,499 रुपये है।

Playfit Slim-
Playfit Slim स्मार्टवॉच में फुल टच डिस्प्ले, वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स, हार्ट रेट सेंसर, फिटनेस ट्रेकर, स्लीप और SPO2 मॉनिटर समेत कई खास फीचर्स की सुविधा दी गई है। इसके अलावा राउंड शेप्ड एल्यूमिनियम डायल दिया गया है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है।

Fire Boltt 360-
Fire Boltt 360 स्मार्टवॉच में सबसे खास फीचर के तौर पर SpO2 मॉनिटर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को हार्ट रेट सेंसर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर और IP68 रेटिंग मौजूद है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टवॉच में यूजर्स गेम का भी मजा लिया जा सकता है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है।

LIVE TV