गोल्फ : टेक सॉल्यूशंस मार्स्टस में भारतीय चुनौती का सामना करेंगे विसेंट
बेंगुलरू। जिम्बाब्वे के पुरुष गोल्फ खिलाड़ी स्कॉट विसेंट अगले सप्ताह से शुरू हो रहे टेक सॉल्यूशंस मास्टर्स टूर्नामेंट में प्रतिभाशाली भारतीय दल के सामने कड़ी चुनौती पेश करने को तैयार हैं।
हाल ही में एशियन टूर हैबिटेट की मेरिट सूची में नौवें स्थान पर पहुंचे विसेंट भारत में पहली बार खेलते नजर आएंगे।
एक बयान में विसेंट ने कहा, “मैं आने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मैं जानता हूं कि यह खलिन जोशी का घरेलू मैदान है।
मैं अगले सप्ताह अच्छा खेल खेलना चाहता हूं। नई जगह पर आना हमेशा से रोचक होता है। मैंने यहां के काफी लोगों से बात की है और सभी ने कहा है कि गोल्फ कोर्स शानदार है।”
यह भी पढ़ेंः बर्मिघम टेस्ट में कोहली की मेहनत पर फिरा पानी, इंग्लैंड को मिली जीत
नौ से 12 अगस्त से बीच खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट यहां के कर्नाटक गोल्फ कोर्स पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय दल का दारोमदार गगनजीत भुल्लर पर होगा।
वहीं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में थाईलैंड के पूम साकसानसिन, फिलीपिंस के मिग्युएल ताबुएना और पूम मेसावाट के अलावा थाईलैंड के डांथाई बून्मा हिस्सा ले रहे हैं।