
लॉकडाउन के बाद हर क्षेत्र में मंदी से आ गई है। जिसके बाद में हर चीज मैं महंगाई देखने को मिल रही है जिसके बाद सोने के दाम में भी भारी तेजी देखने को मिली लेकिन जैसे-जैसे दिवाली का त्यौहार करीब आ रहा है वैसे वैसे सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है एक बार फिर सोना 50000 के नीचे पहुंच चुका है सोना बृहस्पतिवार को 0.16% की गिरावट देखने के बाद में 49428 रुपए प्रति ग्राम हो गया । जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 485 रुपये की हानि के साथ 50,418 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 485 रुपये की गिरावट रही जो लगातार चौथे कारोबारी सत्र की गिरावट को दर्शाता है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी दर्शाता 1,854 डॉलर प्रति औंस पर था और चांदी 22.12 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना हुआ था. उन्होंने कहा कि यूरोप में वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण आम आर्थिक गतिविधियों में मंदी के बीच सोने की कीमत में गिरावट जारी रही।