सोने के दाम में 3400 रुपये की तेजी, फ‍िर भी हुई रिकॉर्ड ब‍िक्री

Gold-Silver Price : यह करवाचौथ सर्राफा बाज़ार के लिए बहुत खास रहा। इस बार करवाचौथ पर सोने की ब‍िक्री में एक नया र‍िकॉर्ड बना। आकड़ों के मुताबिक 3000 करोड़ रुपये की सोने की बिक्री हुई है जबक‍ि वर्ष 2021 में यह आंकड़ा 2200 करोड़ रुपये का था।

इस बार करवा चौथ के पर्व पर सोने की कीमत प‍िछले साल के मुकाबले भले ही ज्‍यादा रही हो। लेक‍िन सोने की ब‍िक्री ने र‍िकॉर्ड बनाया है. जी हां, इस बार प‍िछले साल के मुकाबले 800 करोड़ रुपये ज्‍यादा का सोना ब‍िका है. इस बार सोने की ब‍िक्री ने नया र‍िकॉर्ड बनाते हुए 3000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ल‍िया. जबक‍ि साल 2021 में यह आंकड़ा 2200 करोड़ रुपये का था. प‍िछले साल के मुकाबले सोने की कीमत में इस बार करीब 3400 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम की तेजी है।

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि इस बार सोने-चांदी के पारंपरिक गहनों के साथ नए डिजाइन की भी मांग देखने को मिली. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है क‍ि धनतेरस-वाली और 14 नवंबर तक शादियों का सीजन होने के कारण सोने-चांदी का बाजार गुलजार रहता है। इससे आने वाले समय में सोने के दाम में तेजी आ सकती है।

खाद्य वस्तुओं के मूल्य बढ़ने से सितंबर में 5 माह के उच्च स्तर पर पहुंच सकती है खुदरा महंगाई

LIVE TV