सोने-चाँदी के दामों में भारी गिरावट , जानिए लेटेस्ट रेट

(माही)

खबरों के अनुसार, मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह सोना और चांदी दोनों ही धातुओं में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है । पिछले 20 दिन में सोने की कीमत में जबरदस्त गिरावट आई है । एमसीएक्स (MCX) पर 10 ग्राम Gold का वायदा रेट सुबह 9.05 बजे 155 रुपये गिरकर 51,721 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया । सोना 51,513 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड का रहा है. इससे पहले सोना 51,721 के ही रेट पर खुला भी था ।

चाँदी में भी नज़र आई गिरावट

सुबह एक्‍सचेंज पर चांदी का वायदा भाव 316 रुपये नुकसान के साथ 68,520 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. चांदी सुबह 68,511 के भाव पर खुली थी, जो मामूली बढ़त के साथ ट्रेडिंग कर रही थी. गौरतलब है कि महज 20 दिन में ही सोने की कीमत में 4,087 रुपये की कमी आ गई है ।

वैश्विक बाजार में दिख रही है तेजी

वैश्विक बाजा़र में सोना-चाँदी बहुत तेजी में है सोने का हाजिर भाव 0.28 फीसदी बढ़त के साथ 1,948.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, चांदी हाजिर रेट 0.70 फीसदी उछाल के साथ 25.44 डॉलर प्रति औंस रहा ।

LIVE TV