Gold Price Today:सोने के साथ ही चांदी की कम हुई चमक, जानें क्या है भाव

आज यानी मंगलवार को सोने व चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है वहीं कल इन सभी के दाम काफी बढ़े थे। यदि बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की तो सुबह 10:40 बजे दिसंबार में डिलिवरी वाले सोने का भाव 0.29 फीसद की गिरावट के साथ 50,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। बीते दिन सोने के भाव में 0.34 फीसद की बढ़त हुई थी वहीं आज गिरावट दर्ज की गई। यदि हम बात करें सोने के वैश्विक स्तर की बजार के बारे में तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2020 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 0.60 डॉलर यानी 0.03 फीसद की तेजी के साथ 1,893.10 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किया गया।

वहीं सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी कमी देखने को मिल रही है। साथ ही घरेलू बाजार में चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। बतादें कि दिसंबर, 2020 में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर घट कर 61,948 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। यदि बात करें वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत के बारे में तो इस स्तर पर भी चांदी की कीमतों ने कमी दिखाई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार चांदी का वैश्विक स्तर पर भाव 0.27 डॉलर गिरावट के साथ 24.02 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है।

LIVE TV