SRT: भारत का वो ‘भगवान’ जिसके लिए प्रधानमंत्री की कुर्बानी को तैयार थे दिग्गज

क्रिकेट की दीवानगी भारत में सदियों से चली आ रही है। देश में करोड़ों लोग ऐसे हैं जो राष्‍ट्रीय खेल हॉकी को छोड़कर क्रिकेट देखना पसंद करते हैं। लेकिन आज विश्‍व में भारतीय क्रिकेट का जो दबदबा कायम हुआ है उसके लिए सिर्फ एक नाम को पूरा श्रेय दिया जाए तो गलत नहीं होगा। ये नाम सिर्फ उस एक शख्‍स का है जिसे विश्‍व भर के अरबों-खरबों लोगों ने भगवान का दर्जा दे रखा है। वह नाम है सचिन रमेश तेंदुलकर।

सचिन रमेश तेंदुलकर

24 April 1973 को मुंबई में एक मध्‍यम वर्गीय परिवार के घर जन्में उस नन्‍हे बच्‍चे को देखकर किसने सोचा था कि वह एक दिन दुनिया भर के लिए भगवान होगा। लोगों के लिए उनकी दुनिया होगा। किसने सोचा था सचिन क्रिकेट की दुनिया का वो नाम होगा जिसके रिकॉर्ड को वक्‍त की धूल भी नहीं ढक पाएगी।

सचिन ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है। कोई कितनी भी कोशिश क्‍यों न कर ले उनके चंद रिकॉर्ड तोड़कर उनके कद तक कभी नहीं पहुंच सकता। सचिन के सभी रिकॉर्ड की लिस्‍ट पर नजर डाली जाए तो किसी भी प्‍लेयर के लिए ये नामुमकिन होगा कि वह अकेले दम पर सचिन के अबतक बनाए गए सभी रिकॉर्ड को तोड़ दे।

सचिन क्‍या हैं और उन्‍हें विश्‍व भर में कैसा दर्जा दिया जाता है यह तो बड़ी-बड़ी हस्तिायों द्वारा उनके लिए दिए बयानों में ही साबित होता आया है।

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्तान सीरीज पर पीसीबी के दावे को किया खारिज

जब सचिन को लेकर हस्तियों ने कहा… 

मैथ्यू हेडेन : मैंने भगवान को देखा है, वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करता है।

सर डॉन ब्रैडमैन : मैंने जब सचिन को टेलीविजन पर बैटिंग करते हुए देखा, उनकी तकनीक से अचंभित हो गया। अपनी पत्नी को बुलाकर मैंने कहा की खुद की बल्लेबाजी तो मैंने देखी नहीं, लेकिन ऐसा लगता है मै भी इसी अंदाज से खेलता था। मेरी पत्नी टेलीविजन में देखकर बोलीं – जी हां आप दोनों के खेलना का तरीका बिलकुल एक सा है।

नवजोत सिंह सिद्धू : इंडिया में आप प्रधानमंत्री को कठघरे में खड़ा कर सकते हैं पर सचिन पर उंगली नहीं उठा सकते।

हाशिम आमला : अगर हम भारत में किसी हवाई जहाज पर सफर कर रहे हैं और सचिन हमारे साथ बैठे हैं तो हमारे साथ कोई बुरा हादसा नहीं हो सकता।

बराक ओबामा : मै क्रिकेट को नहीं जानता। मै ये भी नहीं जानता की सचिन कैसा खेलता है, लेकिन फिर भी उनकी बल्लेबाजी देखने की कोशिश करता हूं क्योंकि मै ये जानना चाहता हूं कि जब सचिन बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो क्यों मेरे देश अमेरिका की अर्थव्यवस्था 0।5% नीचे गिर जाती है।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एक ऑस्ट्रेलियाई फैन : सचिन की बैटिंग के वक्त अपने सारे गुनाहों को अंजाम दे लें। ये सभी गुनाह अप्रत्यक्ष रहेंगे क्योंकि भगवान भी उनकी बल्लेबाजी देख रहा होगा।

डेनियल विटोरी : सचिन के बढ़िया फॉर्म की अवधि हमारे कुछ खिलाड़ियों की आयु से भी ज्यादा है।

ब्रायन लारा : सचिन महानतम खिलाड़ी हैं। मै तो सिर्फ एक मामूली इंसान हूं।

हंसी क्रोंजे : मुझे गैरी कर्स्टन को याद दिलाना पड़ता था कि वो सचिन के खिलाफ कवर्स पर फील्डिंग करने के लिए खड़े हैं, ताली बजाने के लिए नहीं।

एंडी फ्लावर : दुनिया में दो किस्म के बल्लेबाज हैं। पहला सचिन तेंदुलकर, दूसरा बाकी सब।

LIVE TV