दिल्ली के बाजारों को ग्लोबल प्लेटफार्म, इन बजारों की सूरत बदलने जा रही केजरीवाल सरकार

दिल्ली में केजरीवाल सरकार शहर के बड़े बाजारों का री-डेवलपमेंट पर काम कर रही है | इसके लिए पहले फेज में पांच मार्केट चुने गए है| जिसके तहत इन मार्केट में डेवलपमेंट और रीब्रांडिंग की जाएगी | आज हम आपके सामने उन पांच बजारों के बारे में बाताएंगे | जिनकी कायापलट केजीरीवाल सरकार करने जा रही है |

1– कीर्ति नगर मार्केट- दिल्ली की कीर्ति नगर मार्केट एशिया की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट है | जहां मार्केट के वाइस प्रेसिडेंट विजय पटेल के मुताबिक, यहां पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या है | जो कस्टमर शॉपिंग करने के लिए आते वे ज्यादातर कार से ही आते है | लेकिन उन्हें पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं मिलती है | ऐसे में सरकार को यहां पार्किंग का इंतजाम करना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आएं | और व्यापार को भी बढ़ावा मिले |

2- लाजपत नगर मार्केट- दिल्ली के साउथ-ईस्ट जिले में लाजपत नगर मार्केट वेडिंग डेस्टिनेशन हब है | साथ ही एशिया की सबसे बड़ी होलसेल और रिटेल मार्केट के तौर पर मशहूर लाजपत नगर मार्केट में टॉप केमिस्ट, टॉप गारमेंट्स शॉप, बेस्ट रेस्टोरेंट के साथ ही ब्रांडेड और अनब्रांडेड हर एज ग्रुप की जरूरत के सामान मिलते हैं | कहा जाता है कि, लाजपत नगर मार्केट में वीकेंड पर पार्किंग स्पेस से अधिक गाड़ियां आती हैं | जिससे लोगों को काफि दिक्कतों का सामला करना पड़ता है साथ ही मार्केट के बाहर वीर सावरकर मार्ग बारिश में दरिया बन जाता है | जहां कई बार बैरियर लगाकर रोड बंद करनी पड़ती है और सालों से सीवर का मेंटेनेंस भी नहीं हुआ है |

3- कमला नगर मार्केट – 1950 में बनी कमला नगर मार्केट को एक तरह से यूथ हैंगआउट जोन घोषित किया गया है | चयन समिति के सदस्य बृजेश गोयल का दावा है कि, बाजार में यूएसपी के तहत बदलाव होगा | कमला नगर बाजार में तीन एसोसिएशन हैं, उनमें से दो मुख्य एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि, यहां बिजली के उलझे तार और पार्किंग की समस्या गंभीर है | पुनर्विकास के दौरान और बाद में फायदा होगा या नुकसान इस सवाल के जवाब में व्यापारी नेता नरेश सांभर ने कहा कि, सुविधा मिलेगी तो मार्केट में 50 से 70 प्रतिशत ग्राहक बढ़ने की उम्मीद है |

4- सरोजिनी नगर मार्केट – सरोजिनी नगर मार्केट में आधुनिकीकरण का मुद्दा विवादित हो गया है | नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेंबर कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि, ये जनता के बीच केजरीवाल का एक और झूठ है | सरोजिनी नगर मार्केट की जगह एलएंडडीओ की है | एनडीएमसी का री-डेवलपमेंट प्लान चल रहा है जो भी कमियां हैं, उसे दूर करेंग साथ ही सरोजिनी नगर मिनी और बड़ी मार्केट के दुकानदारों ने कहा कि, हमें कोई भ्रम नहीं है कोई भी करे, बस मार्केट को आधुनिक और ब्रैंड बनाए |

5- खारी बावली मार्केट- पुरानी दिल्ली की खारी बावली मार्केट दुनियाभर में मसालों की खुशबू के लिए मशहूर है | खारी बावली मार्केट के जिस एक किलोमीटर के पैच का डेवलपमेंट दिल्ली सरकार करने का प्लान बना रही है | दरअसल, उस मार्केट में कई अलग-अलग मार्केट शामिल हैं जैसे ड्राई फ्रूट मार्केट, किराना, केमिकल मार्केट, तिलक बाजार मसाले के साथ साथ फूड आयल की मार्केट शामिल है | कहा जाता है कि, मार्केट में सड़कों पर लटकते बिजली के तार, ओवरफ्लो सीवर और पानी की किल्लत बड़ी समस्याएं हैं | मसाला कारोबारी वीरेंद्र गुप्ता के मुताबिक यहां रोजाना 10 हजार लोग आते हैं और फेस्टिवल टाइम में ये संख्या बढ़कर 15 से 17 हजार तक पहुंच जाती है | जिससे यहां पार्किंग और टॉयलेट की समस्या बढ़ जाती है |

LIVE TV