अपने बच्चों को दें टेस्टी, चटपटी स्प्राउट्स खिचड़ी
बच्चें कभी गुस्सा करते हैं तो कभी प्यार। लेकिन बच्चें चाहें जैसी भी हो सबका पेट तो बस एक ही आवाज सुनता है वो हैं अच्छे खाने की। तभी तो हर समय बस कुछ अच्छा बनाओं यहां रट लगाकर रखते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जो आपको बच्चों के डिमांड पर कुछ बनाने में मदद करेगा।
स्प्राउट्स खिचड़ी
सामग्री
मूंग दाल –1 कप
चना दाल –1 कप
सोयाबीन- 2 टेबलस्पून (अंकुरित)
चावल -2 टेबलस्पून (भिगोया और छना हुआ)
घी-1/2 टीस्पून
जीरा-1/4 टीस्पून
हींग-एक चुटकी
प्याज-1 टीस्पून (बारीक कटा),
लहुसन कापेस्ट-1/2 टीस्पून
नमक- स्वादानुसार
यह भी पढ़ें: यह स्मूदी रखेगी पूरा दिन एनर्जेटिक
विधि
प्रेशर कुकर में घी गरम करें और जीरा डालें।
जब जीरा चटकने लगे तब उसमें हींग और लहसुन का पेस्ट डालकर मीडियम आंच पर दो तीन सेकेंड तक भून लें।
अब प्याज डालकर मीडियम आंच पर 2-3 मिनट तक भून लें।
फिर इसमें चावल, अंकुरित दाल और सोयाबीन डालें और मीडियम आंच पर 30 सेकेंड तक भून लें।
अब इसमें 3/4 कप पानी और नमक डालकर ढक्कन बंद कर दें और 3 सिटी आने तक पका लें।
जब कुकर का स्टीम निकल जाए तब कुकर का ढक्कन खोलें।
फिर खिचड़ी को टेबलस्पून के पिछले भाग से हल्का सा मैश कर लें और ताजे दही के साथ बच्चे को सर्व करें।