घर बनवाते समय घर से ज्यादा बाहर दें ध्यान, नहीं तो पड़ेगा बुरा असर
अक्सर हम आपने घर के अंदर के माहौल को सजाने और संवारने में लगे रहते हैं। लेकिन कभी-कभी समस्या हमारे घर में नहीं घर के बाहर होती है। कई बार हमारे घर के सामने कई ऐसी चीजें मौजूद रहती है जिसकी तरफ हमारा ध्यान ही नहीं जाता है। लेकिन ये सभी चीजें हमारे स्वास्थ्य और वास्तु पर असर डालती है। ऐसे में घर बनवाते समय हमे घर के अंदर और बाहर की तरफ ध्यान देना चाहिए।
घर के सामने मंदिर
वैसे तो मंदिर होना और आपका धार्मिक होना भी काफी जरूरी होता है। लेकिन आपको घर के बाहर कभी भी मंदिर या धार्मिक से संबंधित कोई स्थान नहीं होना चाहिए। अगर आपके घर के ठीक सामने मंदिर होता है तो यह आपको घर और घर के मुख्या के लिए ठीक नहीं होता है।
यह भी पढ़ें- लड़की के इन अंगों पर तिल भी कहते हैं बहुत कुछ, जानकर रह जाएंगे हैरान
कचरा फेंकने का स्थान
घर के सामने कभी भी कचरे का डिब्बा नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर के परिजनों के बीच में हमेशा लड़ाई बनी रहती है।
पानी ना रखने दें
घर के सामने कहीं पर कोई भी पानी ना जमा होने दें। ऐसा होने से घर में कभी भी शांति का मौहाल नहीं पनपप सकता है।
हमेशा घर के सामने ध्यान दें कि घर कि सामने लगे पेड़ सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करने का मौका मिलता है। घर के सामने कभी भी कांटेदार पेड़ नहीं लगे होने चाहिए। इमली, बरगद, आंवला, आनार आदि के पेड़ नहीं होने चाहिए।