पशु तस्करों की गिरफ्तारी करने वाले SHO हुए सस्पेंड

ग़ाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद पशु तस्करों को गिरफ़्तार करने वाले SHO राजेंद्र त्यागी (Rajendra Tyagi) को SSP ने सस्‍पेंड कर दिया है। शनिवार को इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी (Rajendra Tyagi) का लोनी बॉर्डर थाने से तबादला किया गया था। इस तबादले के बाद इंसपेक्टर ने जीडी (जनरल डॉयरी) में लिखा की वह नई तैनाती के बजाय नौकरी छोड़ना चाहत हैं।

दरअसल, गुरुवार (11 नवंबर) को ग़ाज़ियाबाद पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गयी थी। इस मुढभेड़ में 7 गौ तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए थे। हैरान करने वाली बात यह है की इस सभी (7) तस्करों को पैर पर एक जगह घुटने के नीचे गोली लगी थी। अब इसे इत्तेफ़ाक कहें या कुछ और…..

ग़ाज़ियाबाद के SSP पवन कुमार (Pawan Kumar) ने इंस्पेक्टर राजेंद्र (Rajendra) को अनुशासनहीनता, जीडी (जनरल डॉयरी) में अनाधिकृत एंट्री दर्ज करने, और उसको गलत तरीके से वायरल करने के बाद सस्‍पेंड कर दिया। राजेंद्र त्यागी (Rajendra Tyagi) द्वारा जीडी (जनरल डॉयरी) में लिखा गया कि, ‘7 गौकशी करने वालों पर कार्रवाई की, इसलिए मेरा ट्रांसफर हुआ। मेरा मनोबल टूट चुका है, प्रार्थी नौकरी करने की स्थिति में नहीं है।’

इस मामले पर लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) ने नाराज़गी जताते हुए कहा की, ‘SHO को पुरस्कृत करने के बजाय गौतस्करों के दबाव और मिलीभगत से तबादला कर SSP ने गलत किया है। मौजूदा SSP के कार्यकाल में लोनी समेत पूरे ज़िले में गौतस्करी और गौकशी की घटना बढ़ी हैं।’

विधायक ने SSP को गौतस्‍करों का संरक्षक बताते हुए SHO राजेंद्र त्यागी (Rajendra Tyagi) के तबादले को निरस्त करने की मांग की है। इसके संबंध में विधायक ने अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग और SSP को लिखे पत्र में खुलकर नाराज़गी जताई है।

यह भी पढ़ें – मंदिर निर्माण के लिए ज़मीन नहीं देने पर पीना पड़ेगा गोमूत्र, सिर पर रखना होगा जूता, पंचायत का तुग़लकी फ़रमान

LIVE TV