गाजियाबाद: 10 साल बाद मिला महिला को इंसाफ,पुलिस और जिला प्रशासन का महिला ने किया धन्यवाद

गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके के निगरावटी गांव में दबंगों द्वारा एक परिवार की करीब 10 साल से कब गई चार बीघे जमीन को डीएम एसएसपी द्वारा आदेश देकर खाली कराने का कार्य किया गया। आपको बताते चले कि, निगरावठी गांव की रहने वाली पीड़िता महिला दुवारा एसएसपी और डीएम से शिकायत की गई थी। उसकी जमीन को गांव का रहने वाला आज़ाद चौहान नामक व्यक्ति ने जोतने- बोने के नाम पर करीब 10 साल से फर्जी कागजात बनाकर उसपर कब्जा कर लिया । जब जमीन को खाली कराने के लिए कहते हैं जान से मारने की धमकी देता है। पीड़िता का आरोप है कि कई बार जब जमीन खाली कराने के लिए कहा गया तो उसने उनके साथ मारपीट भी की और इसी से आहत होकर पीड़ित महिला द्वारा अपने परिवार के साथ एसएसपी और डीएम से गुहार लगाई गई।

एसएसपी और डीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि मसूरी थाने के परिसर में समाधान दिवस के मौके पर वहां पहुंचे। जिससे आपकी समस्या का समाधान हो और कप्तान और डीएम द्वारा महिला का आश्वासन देने के बाद उस पर अमल भी किया गया । महिला की समस्या के समाधान के लिए डीएम एसएसपी ने पुलिस को आदेश दिए ।

वहीं जिलाधिकारी ने पटवारी और एसडीएम को आदेश देकर महिला की 4 बीघा से अधिक जमीन को दबंगों के कब्जे से कब्जा मुक्त कराकर महिला को दे दिया। अपनी जमीन को पाकर महिला ने पुलिस और जिला प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें जिस तरह शासन प्रशासन से उम्मीद थी। उस पर उन्होंने खरा उतरते हुए एक अच्छा और सराहनीय कार्य किया और उन्होंने तमाम पुलिस विभाग और जिला प्रशासन की जमकर सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।

LIVE TV