पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग : जर्मनी ने इंग्लैंड को 2-0 से हराया

पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीगभुवनेश्वर। ओडिशा की राजधारी में शुक्रवार को शुरू हुए पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स के पहले मैच में जर्मनी ने इंग्लैंड को 2-0 से मात दी। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए पूल-बी के इस मैच में जर्मनी का अगला मैच शनिवार को आस्ट्रेलिया से होगा।

कोटला की पिच भी नागपुर की तरह : चंडीमल

विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज जर्मनी के लिए 19वें मिनट में मैट्स ग्रैमबुश ने फील्ड गोल किया। इसके दम पर टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल की। इसके बाद, 25वें मिनट में क्रिस्टोफर रूहर ने फील्ड गोल कर जर्मनी को सातवीं विश्व वरीयता प्राप्त इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 की बढ़त दी।

जॉन सीना ने बेची अपनी कार, फोर्ड ने दायर किया मुकदमा

जर्मनी ने इस बढ़त को अच्छे डिफेंस के दम पर बनाए रखा और अंत में इसी स्कोर के साथ जीत हासिल की। इंग्लैंड का सामना अब शनिवार को भारत से होगा।

LIVE TV