गहलोत और राजकुमार आनंद को मिले मनीष सिसोदिया के विभाग, उपराज्‍यपाल ने दी मंजूरी

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को नए विभागों की ज़िम्मेदारी देने के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने मंज़ूरी दे दी है। बीती शाम सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के 18 विभागों में से 8 विभाग कैलाश गहलोत को और 10 विभाग राजकुमार आनंद को देने का फ़ैसला किया था और इसकी फाइल एलजी को भेजी थी।

किसे मिलेगा कौन सा विभाग?
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार में 18 विभाग थे, केजरीवाल ने एलजी को भेजी सिफारिश में इन विभागों को दो मंत्रियों को देने का फैसला किया था। इसके तहत कैलाश गहलोत के पास वित्त, योजना, लोक निर्माण विभाग, पावर ए, गृह, यूडी, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, पानी विभाग देने का फैसला किया गया है। राजकुमार आनंद को 10 विभाग मिलेंगे। इनमें शिक्षा, भूमि और भवन, जागरूकता, सेवाएं, पर्यटन, कला संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य और इंडस्ट्रीज शामिल है।

सिसोदिया को सीबीआई ने किया है गिरफ्तार
बीते रविवार (26 फरवरी) को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था, पिछले साल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार होने वाले दिल्ली सरकार के दूसरे मंत्री हैं।सिसोदिया को दिल्ली सरकार में बहुत ताकतवर माना जाता है। वह दिल्ली सरकार में शिक्षा और स्वास्थ्य सहित 18 विभाग संभाल रहे थे। 

कौन हैं कैलाश गहलोत?
बता दें कि कैलाश गहलोत इस समय दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री हैं, कैलाश गहलोत पेशे से एक वकील हैं। वे नजफगढ़ के मित्राऊं गांव के रहने वाले हैं। कैलाश गहलोत नजफगढ़ क्षेत्र से फरवरी 2015 में दिल्ली विधानसभा के लिए पहला चुनाव जीता था. वह आम आदमी पार्टी राजनीतिक दल के सदस्य भी हैं।

LIVE TV