Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos को पछाड़ हासिल किया ये खिताब

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदानी (Gautam Adani) और एलएमवीएच के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) के बीच दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने रहने की रस्साकशी चल रही है। गौतम अदानी, बर्नार्ड अर्नोल्ट से बेहद मामूली अंतर से आगे हैं।

 उन्होंने फ्रांस के उद्योगपति Bernard Arnault को पीछे छोड़ दिया था। एक समय पर उनकी कुल संपत्ति 155.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी, लेकिन कुछ देर बाद ही वह फिर से तीसरे नंबर पर आ गए। फिलहाल उनकी संपत्ति 155.2 बिलियन डॉलर पर है, वहीं टेस्ला और स्पेस X के मालिक  एलन मस्क अभी भी नंबर वन स्थान पर काबिज हैं, उनकी संपत्ति 273.5 बिलियन डॉलर है।

आज सुबह गौतम अदानी, बर्नार्ड अर्नोल्ट को पछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। अदानी और अर्नोल्ट कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। दिन के दौरान कई बार अर्नोल्ट दूसरे नंबर पर भी आए थे। 

2022 में गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स
गौतम अडानी साल की शुरुआत में ही देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे. इसके बाद से ही गौतम अडानी की संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले हफ्ते उन्होंने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ दिया था। अडानी शेयर की जबरदस्त बढ़ोतरी के मद्देनजर यह माना जा रहा है कि वह जल्द ही Bernard Arnault को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। बता दें कि गौतम अडानी ऐसी करने वाले पहले एशियाई बन चुके हैं, वहीं मुकेश अंबानी की बात करें तो वह फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनियर्स लिस्ट (Forbes Real Time Billionaires List) में 8वें नंबर पर हैं, उनकी कुल संपत्ति 92 बिलियन डॉलर की है।

LIVE TV